राम मंदिर निर्माण धन संग्रह को निकाली जन जागरण पदयात्रा

फोटो 24-- जागरण संवाददाता नरायनपुर (मीरजापुर) विश्व हिदू परिषद प्रखंड नरायनपुर व क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:00 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह को निकाली जन जागरण पदयात्रा
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह को निकाली जन जागरण पदयात्रा

फोटो: 24-- जागरण संवाददाता, नरायनपुर (मीरजापुर) : विश्व हिदू परिषद प्रखंड नरायनपुर व कैलहट के सयुंक्त तत्वावधान में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए जन जागरण पदयात्रा निकाली गई। सिकिया मोड़ पर प्रभु श्रीराम की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद विधि विधान से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। पदयात्रा सिकिया, विशेषरपुर, नरायनपुर, परसबंधा, पुरुषोत्तमपुर, शिवशंकरी धाम, कैलहट, रामपुर, कोलना से होते हुए अदलहाट पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान आमजन को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम भक्तों ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया, जिसके वजह से 5 अगस्त 2020 को सदियों के संकल्प सिद्धि का यह अलौकिक समय आया। मंदिर निर्माण के लिए समाज से सात्विक दान का आग्रह एवं सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख भोलेश दुबे, अभिजीत श्रीवास्तव, अभिषेक कुशवाहा, सुनील बजरंगी, संघर्ष सिंह, राजा दुबे, शशिकांत, गोलू यादव, गोलू पटेल, रतन यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी