ठंड व कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें दो से दस-दस घंटे रही विलंब

अप व डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेन बुधवार का दो से लेकर दस-दस घंटे तक विलंब रही। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अत्यधिक ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा की तरफ जाने वाली विलंब रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:48 PM (IST)
ठंड व कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें दो से दस-दस घंटे रही विलंब
ठंड व कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें दो से दस-दस घंटे रही विलंब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अप व डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेन बुधवार का दो से लेकर दस-दस घंटे तक विलंब रही। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अत्यधिक ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा की तरफ जाने वाली विलंब रही। ऐसे में दूर दराज गांवों से पहुंचे स्टेशन पर यात्री ठंड में परेशान नजर आए। वही आसपास स्टेशनों को जाने वाले यात्री अपना टिकट वापस कर बसों से सफर करने को विवश हुए।

नई दिल्ली से इस्लामपुर की तरफ जाने वाली मगध एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजकर बीस मिनट पर आने के बजाए दस घंटे देरी से आने की सूचना रही। इसी तरह नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस नौ बजकर चालीस मिनट से आठ घंटे तथा पुरी को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सवा आठ बजे के बजाए दस घंटे विलंब रही। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पौने दो घंटे, क्षिप्रा एक्सप्रेस सवा घंटे, कालका मेल साढ़े पांच, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस छह, मूरी एक्सप्रेस छह, नंदन कानन एक्सप्रेस पौने छह घंटे तथा सीमांचल एक्सप्रेस पौने पांच घंटे विलंब रही। इसी तरह डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अपने चार घंटे देरी से आने की सूचना रही। वही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दस बजकर 53 मिनट से ढाई घंटे देरी से आने की सूचना रही।

अलीपुरद्वार से पुरानी दिल्ली व पुरानी दिल्ली व अलीपुरद्वार को जाने वाली महांनदा एक्सप्रेस किन्ही कारणों से रद रही। इसी तरह चोपन से इलाहाबाद व इलाहाबाद से चोपन की तरफ जाने वाली सीए पैसेंजर ट्रेन भी रद रही। ऐसे में महानंदा एक्सप्रेस के रद होने से यात्रियों ने अपनी टिकट को रद कराने के लिए काउंटर पर जुटे रहे। वही जिनको जरूरत रही ऐसे यात्री दूसरे ट्रेनों से जनरल कोच में सफर करने को विवश हुए।

chat bot
आपका साथी