कार्य में लापरवाही सीएंडडीएस व पैक्सफेड पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:55 PM (IST)
कार्य में लापरवाही सीएंडडीएस व पैक्सफेड पर डीएम ने जताई नाराजगी
कार्य में लापरवाही सीएंडडीएस व पैक्सफेड पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को 50 लाख से अधिक लागत के शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस एवं पैक्सफेड को कार्य में ढिलाई एवं लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताया। कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में कई कार्यदायी एजेंसियों ने बताया कि बजट के अभाव में परियोजनाओं का कार्य बाधित है, डीएम ने कहा कि धन की व्यवस्था के लिए पत्राचार करें।

सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि जिले में सीएंडडीएस, यूनिट 38 जल निगम सोनभद्र, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद वाराणसी, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट 16 मीरजापुर, यूपी सिडको मीरजापुर, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र इकाई, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम भदोही, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएस मीरजापुर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मीरजापुर, खंड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के कुल 97 कार्य चल रहे हैं। इनमें से लगभग आधे कार्य हो चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है। विद्युत विभाग की स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागों के विद्युत बकाये के अद्यतन विवरण पर बल दिया गया। सेतु निगम द्वारा निर्मित एवं निमार्णाधीन 05 परियोजनाओं की स्थिति समीक्षा की। पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन कार्य, सोलर फोटो वोलटाई सिचाई पंप की आपूर्ति एवं स्थापना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर बल दिया। परेवा, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग लखनऊ द्वारा 2021-22 के लिए विभागवार आवंटित पौधारोपण लक्ष्य 68 लाख 12 हजार 260 हैं, जिनके लिए गढ्ढा खुदाई कार्य को प्रगति से पूर्ण करना हैं। अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी (डूडा), वृद्धावस्था पेशन, छात्रवृत्ति, कोटेदार के रिक्त दुकान, आईसीडीएस उत्तर प्रदेश पोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के स्ट्रीट लाइट, निर्मित मेडिकल कालेज आदि योजना का समग्रता से विशलेषण किया। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के एसआईटी जांच में लंबित कुछ परियोजना के प्रकरण में विकासात्मक रूप अपनाया गया। पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीपीआरओ अरविन्द्र कुमार, डीएसटीओ कैलाश नाथ, एएमए नीतू सिंह सिसोदिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा, विद्युत एके सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी