प्रवासियों को ले जाने वाले वाहनों को दिया डीजल

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि कोरोना से उत्पन्न महामारी से जो प्रवासी श्रमिक जनपद आ रहे हैं उन्हें प्रशासन गंतव्य तक पहुंचा रहा है। इस अवसर पर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने जिला पूर्ति अधिकारी से बात की और प्रत्येक डीलर द्वारा 40 लीटर डीजल जिसका मूल्य 2600 रुपए है निरंतर भरवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 09:20 PM (IST)
प्रवासियों को ले जाने वाले वाहनों को दिया डीजल
प्रवासियों को ले जाने वाले वाहनों को दिया डीजल

जासं, मीरजापुर : पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि कोरोना से उत्पन्न महामारी से जो प्रवासी श्रमिक जनपद आ रहे हैं, उन्हें प्रशासन गंतव्य तक पहुंचा रहा है। इस अवसर पर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने जिला पूर्ति अधिकारी से बात की और प्रत्येक डीलर द्वारा 40 लीटर डीजल जिसका मूल्य 2600 रुपए है, भरवाया जा रहा है। प्रवासी कैंप के पास स्थित बीपीसीएल पंप रविद्र द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है। भगवती चौधरी ने अपने सभी डीलरों को धन्यवाद दिया और कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिक्री बंद होने के बाद भी कर्मियों को वेतन दिया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन की मदद भी की जा रही है जो कि बधाई के पात्र हैं। जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता में कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी, सचिव राजीव मेहरोत्रा, उप सचिव महेश घनश्यामी, अमित जायसवाल, कृतार्थ बंसल, ओमप्रकाश यादव व अन्य डीलर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी