एकादशी पर विध्यधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) पुरुषोत्तम माह के एकादशी पर रविवार को विध्यधाम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:53 PM (IST)
एकादशी पर विध्यधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
एकादशी पर विध्यधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : पुरुषोत्तम माह के एकादशी पर रविवार को विध्यधाम में मां विध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं को रेला उमड़ पड़ा। इसके पूर्व हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मां के दरबार में पहुंचकर कतारबद्ध होकर मां का दर्शन कर निहाल हुए। वही आरोप है कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मी बिना नेमप्लेट के ही ड्यूटी दे रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन नहीं करा रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय बना रहता है।

एकादशी पर्व होने के कारण प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, पीडीडीयू, भदोही, जौनपुर आदि जनपदों से भोर में ही लोग निजी साधनों तथा बसों से परिवार संग पहुंचने लगे। मन्नत के अनुसार महिलाओं ने लपसी-पूड़ी का प्रसाद बनाकर मां को चढ़ाया वही पुरुषों ने नारियल चुनरी के साथ मां का दर्शन किया। दर्शन करने के अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने भी खरीदारी की। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि मंदिर परिसर में रस्सा की बैरिकेडिग कराई गई है लेकिन किसी मतलब का नहीं है कोई भी श्रद्धालु हर तरफ से घुस जा रहा है।

chat bot
आपका साथी