निर्वाचन प्रपत्र एक जमा करने में लापरवाही बरत रहे विभाग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रपत्र जमा करने और डाटा फीडिग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:34 PM (IST)
निर्वाचन प्रपत्र एक जमा करने में लापरवाही बरत रहे विभाग
निर्वाचन प्रपत्र एक जमा करने में लापरवाही बरत रहे विभाग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रपत्र जमा करने और डाटा फीडिग कराने में विभागों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के बावजूद अभी तक 41 विभागों द्वारा प्रारूप एक उपलब्ध नहीं कराया गया है। विभागों को आइडी और पासवर्ड जारी करने के बाद भी प्रपत्र एक नहीं भरा गया है, जिसके चलते इन विभागों के कार्मिकों का निर्वाचन प्रारूप दो नहीं भरा जा सका है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान व मतगणना के लिए कार्मिकों का विवरण आनलाइन हो रहा है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र एक व दो भरने अथवा जमा करने में विभागाध्यक्षों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वर्तमान समय में बैंक और एलआइसी को छोड़कर जनपद में 366 कार्यालय हैं। इसमें से 325 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र एक भरा गया है। वहीं 41 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र एक जनरेट ही नहीं किया गया है। इसके साथ ही 185 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र दो भरकर डाटा फ्रीज किया जा चुका है जबकि 181 कार्यालयों के द्वारा प्रपत्र दो भरा जा रहा है। प्रपत्र एक के अनुसार जनपद में 19889 कर्मचारी कार्यरत है। प्रपत्र एक के अनुसार इसमें से प्रपत्र दो पर 14956 कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा चुका है। वन, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, स्टांप एंव पंजीयन, राज्य कर्मचारी कल्याण निगम, राजस्व कर विभाग, उच्च शिक्षा, सिचाई, लेखा, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता, युवा कल्याण, रेशम उत्पादन, खादी ग्रामोद्योग, खाद्य व रसद, मंडी परिषद, परिवहन यातायात, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन, लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल, ऊर्जा, उद्योग और सांख्यिकी सहित 41 विभागों द्वारा प्रपत्र एक निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है। ---------

पंचायत निर्वाचन के लिए डाटा फीडिग कराने का निर्देश सभी विभागों को पूर्व दिया गया था। संबंधित विभाग प्रपत्र एक भरकर निर्वाचन कार्यालय पंचायत में जमा कराना सुनिश्चित करें। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। - अविनाश सिंह, प्रभारी अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

chat bot
आपका साथी