राज्य महिला आयोग से आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग

जागरण संवाददाता मीरजापुर प्रयागराज जनपद के मांडा निवासी रहीसा बेगम ने राज्य महिला आयोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:09 AM (IST)
राज्य महिला आयोग से आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग
राज्य महिला आयोग से आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रयागराज जनपद के मांडा निवासी रहीसा बेगम ने राज्य महिला आयोग में प्रार्थना पत्र देकर बेटी के हत्यारोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस के सहयोग से अभी भी दो आरोपित बाहर घुम रहे हैं, जिनको गिरफ्तार कराकर जेल भेजवाए जिससे उसे न्याय मिल सके। मृतका की मां द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि छह सितंबर को उनकी बेटी ताराना को ससुरालियों ने दहेज के लिए मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इसकी जानकारी होने पर पति सहित चार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने सभी के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी भी सास मेहरूनिशा व देवर फैजान खुलेआम घुम रहे हैं।जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा जाता हैं तो पुलिस कहती हैं कि वे लोग उनको पकड़कर थाने ले आए। फिर वे जेल भेज देंगे। महिला ने बताया कि पुलिस आरोपितों का सहयोग कर रही हैं जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। वे गांव में खुलेआम घुम रहे हैं। बाहर घुमने के चलते आरोपित उसपर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी