पहाड़ा नहीं बता सके बच्चे

जासं, मीरजापुर: सिटी ब्लाक के नौंहा प्राथमिक विद्यालय का शनिवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 06:53 PM (IST)
पहाड़ा नहीं बता सके बच्चे
पहाड़ा नहीं बता सके बच्चे

जासं, मीरजापुर: सिटी ब्लाक के नौंहा प्राथमिक विद्यालय का शनिवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निरीक्षण किया और बच्चों से उनके विषय के बारे में पूछा। साथ ही महापुरूषों के बारे में भी पूछा, कुछ तो बताया और कुछ नहीं बता सके।

नौंहा गांव में शनिवार को डीएम की चौपाल थी। चौपाल के बाद डीएम आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने कक्षा पांच व चार के विद्यार्थियों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा, कई छात्र नहीं बता सके लेकिन कुछ बच्चों ने बताया लेकिन उचित तरीके से नहीं बता सके। इसी प्रकार जब उनसे पहाड़ा पूछा गया तो उसमें भी परेशानी हुई। सबसे आश्चर्य तो उस समय हुआ जब डीएम ने एमडीएम के बारे में जानकारी चाही। बताया गया कि भोजन बना था। डीएम ने पूछा कि स्टाक में क्या है तो जवाब मिला कि कुछ नहीं है। जब यह पूछा गया कि कुछ तो स्टाक में होगा तो जवाब मिला कि आज से विद्यालय बंद हो रहा था। इसलिए सब कुछ समाप्त कर दिया गया। डीएम ने गुणा भाग भी श्याम पट्ट पर कराया।

chat bot
आपका साथी