शिक्षा की चुनौतियों व संभावनाओं पर विचार

एपेक्स इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी चुनार द्वारा फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविदों एवं इंडस्ट्रियलिस्ट हेतु अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रविवार किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डा. सुनील मिस्त्री द्वारा संचालित एवं एपेक्स के चेयरमैन डा. एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी मलेशिया के डा. प्रवीन कुमार इंगले ने ऑनलाइन एजुकेशन प्रोजेक्ट मेनेजर टीसीएस टोरोंटो कनाडा के डा. सुनील मोहिते ने फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री एवं नोवा यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए के डा. मयूर एस परमार ने शैक्षिक ²ष्टिकोण विषय पर विचार रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 05:48 PM (IST)
शिक्षा की चुनौतियों व 
संभावनाओं पर विचार
शिक्षा की चुनौतियों व संभावनाओं पर विचार

जासं, चुनार (मीरजापुर) : एपेक्स इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी चुनार द्वारा फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविदों व इंडस्ट्रियलिस्ट हेतु अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रविवार को हुआ। प्रधानाचार्य प्रो. डा. सुनील मिस्त्री द्वारा संचालित व एपेक्स के चेयरमैन डा. एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, मलेशिया के डा. प्रवीन कुमार इंगले ने ऑनलाइन एजुकेशन, प्रोजेक्ट मेनेजर, टीसीएस, टोरोंटो, कनाडा के डा. सुनील मोहिते ने फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री व नोवा यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, यूएसए के डा. मयूर एस परमार ने शैक्षिक दृष्टिकोण विषय पर विचार रखा। वर्तमान में कोविड-19 के चलते फार्मास्यूटिकल क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव व इससे उत्पन्न चुनौतियों व संभावनाओं के बारे में स्लाइड से विचार प्रस्तुत किया। 649 से अधिक विभिन्न एजुकेशन संस्थानों के छात्र-छात्राओं, फार्मास्यूटिकल औद्योगिक संस्थानों ने अंतरराष्ट्रीय यूट्यूब पर लाइव देखा। प्रश्नोत्तरी काल में प्रतिभागियों द्वारा वक्ताओं से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। एसोसिएट प्रोफेसर अर्पिता मिश्रा ने धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी