रन फार यूनिटी के तहत बड़ों संग बच्चों ने लगाई दौड़

चुनार विधान सभा क्षेत्र के भाजपाजनों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बुधवार को एकता दौड़ का आयोजन कर लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। वाराणसी-मीरजापुर मुख्य मार्ग पर स्थित शेरपुर चौमुहानी से चली एकता दौड़ भीतरी बाजार होते हुए पटेल त्रिमोहानी पर विराम लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 11:15 PM (IST)
रन फार यूनिटी के तहत बड़ों संग बच्चों ने लगाई दौड़
रन फार यूनिटी के तहत बड़ों संग बच्चों ने लगाई दौड़

जागरण संवाददाता, नरायनपुर (मीरजापुर) : चुनार विधान सभा क्षेत्र के भाजपाजनों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बुधवार को एकता दौड़ का आयोजन कर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। वाराणसी-मीरजापुर मुख्य मार्ग पर स्थित शेरपुर चौमुहानी से चली एकता दौड़ भीतरी बाजार होते हुए पटेल त्रिमोहानी पर विराम लिया।

मुख्य अतिथि कोषाध्यक्ष काशी प्रांत महितोष नारायण ¨सह दौड़ में भाग लिया। अंत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सरदार पटेल को माल्यार्पण कर गगन भेदी नारा लगाया। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण ¨सह ने जमालपुर, नरायनपुर, सीखड़ व चुनार से आए लोगों का आभार व्यक्त किया। महेंद्र प्रताप ¨सह, अब्दुल कलाम अंसारी, प्रभाल ¨सह, मिथिलेश पाठक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवीन पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अंजना ¨सह, रामजनम कुशवाहा, श्यामधर चतुर्वेदी, नंदलाल केशरी आदि थे।

राजगढ़: किसान इंटर कालेज राजगढ़ से सरदार पटेल की जयंती पर मड़िहान विधायक रमाशंकर और कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाई। इस दौरान देखते ही देखते हजारों की संख्या में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन हो गई। जिसमें प्रदेश सहकारी समिति के सदस्य गंगासागर दुबे, अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र आचार्य शीतला प्रसाद, जय प्रकाश ¨सह, सूर्य बली ¨सह, इंस पटेल, समरजीत सोनी, राधेश्याम दुबे, भोला ¨सह, अजीत केसरी, राजू ¨सह रहे। इसी तरह कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़ में छात्र-छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ के साथ साथ रैली निकाली और सभी को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रामाआसरे, शिव आसरे, डा.विमल ¨सह, त्रिपुंजय पटेल रहे।

chat bot
आपका साथी