छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक, जमकर काटा बवाल

नगर के भरूहना स्थित जीडी बिनानी कालेज के कुछ छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव के मतदान में कालेज प्रशासन द्वारा धांधली करने का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन कालेज परिसर जमकर बवाल किया। नाराज छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बनाते हुए चपरासी को मारापीटा और पथराव करने लगे। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। कर्मचारी व शिक्षक इधर उधर भागने लगे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:26 PM (IST)
छात्रों ने प्राचार्य को बनाया 
बंधक, जमकर काटा बवाल
छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक, जमकर काटा बवाल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के भरूहना स्थित जीडी बिनानी कालेज के कुछ छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव के मतदान में कालेज प्रशासन द्वारा धांधली करने का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन कालेज परिसर में जमकर बवाल किया। नाराज छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बनाते हुए चपरासी को मारापीटा और पथराव करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी व शिक्षक इधर-उधर भागने लगे। जानकारी होते ही भारी संख्या में फोर्स पहुंची और लाठी भांजकर छात्रों को खदेड़ा। उपद्रव मचा रहे पांच छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। प्राचार्य ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने समेत अन्य आरोप में तहरीर दी है।

बिनानी कालेज के प्राचार्य राजीव अग्रवाल बुधवार को कालेज में बैठकर छात्रसंघ चुनाव में लगे कर्मचारियों को उनका बकाया रुपया दे रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र पहुंचे और प्राचार्य से मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव के मतदान में धांधली की गई इसलिए उसका आंकड़ा उपलब्ध कराया जाए। छात्रों ने प्राचार्य से कहा कि कुल कितने मत पड़े, किस-किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, कितना नोटा पड़ा और कितने मत से हार-जीत हुई इसकी सारी जानकारी दें। इस पर प्राचार्य ने आंकड़ा देने से इन्कार कर दिया। विरोध जताने पर छात्रों ने उनको बंधक बना लिया। बीच-बचाव करने आए चपरासी की पिटाई कर दी। मामला बढ़ने पर छात्रों ने पथराव करना शुरू कर दिया जिससे कालेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्राचार्य किसी तरह घर के लिए निकल गए लेकिन छात्रों ने उनको पीलीकोठी के पास रोक लिया और अभद्र व्यवहार करने लगे। किसी तरह वह एक एजेंसी पर पहुंचे। वहां से पकड़कर उनको कालेज ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचा रहे छात्रों को लाठी भांजकर वहां से खदेड़ा। मौके पर पहुंचे सीओ सदर संजय सिंह, देहात कोतवाल अभय सिंह ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है।

वर्जन

छात्रसंघ चुनाव के दूसरे दिन कुछ छात्र कालेज में आए और मतदान में धाधंली करने का आरोप लगाते हुए मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चपरासी ऋतुराज के साथ मारपीट की। आरोपी छात्र घर जाते समय रास्ते में भी रोककर बवाल करने लगे।

-राजीव अग्रवाल प्राचार्य जीडी बिनानी कालेज भरूहना

chat bot
आपका साथी