मालगाड़ी बनी मुसीबत, निकल रही दुर्गंध, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: एक सप्ताह से खड़ी मालगाड़ी अब धीरे-धीरे लोगों के लिए मुसीबत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:18 PM (IST)
मालगाड़ी बनी मुसीबत, निकल रही दुर्गंध, यात्री परेशान
मालगाड़ी बनी मुसीबत, निकल रही दुर्गंध, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: एक सप्ताह से खड़ी मालगाड़ी अब धीरे-धीरे लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। मालगाड़ी के अंदर से निकलते दुर्गंध के कारण एक नंबर प्लेटफार्म से गुजरना यात्रियों का दुभर हो गया है। नाक व मुंह को बंद कर उधर से जाने को विवश है। मालगाड़ी यार्ड में खड़ी करवाने के लिए टी स्टाल संचालकों ने स्टेशन अधीक्षक से गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। वही यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही आरोप है कि ट्रेनों की देरी का कारण भी मालगाड़ी बन रहा है।

एक सप्ताह पूर्व 17 जून को प्लेटफार्म एक पर मालगाड़ी को गार्ड व चालक खड़ी कर एसएम को सूचना देकर चले गए। इसके बाद उसका इंजन भी किसी गाड़ी में लगाने के लिए चला गया। इसके बाद खड़ी की खड़ी रही अब तक नहीं गई। शनिवार को दोपहर में कुछ यात्री उधर से गुजर रहे थे तो वे अपने नाक पर रुमाल रखकर जा रहे थे। इसी बीच एक रेल कर्मी द्वारा बताया गया कि इसमें मवेशियों के चमड़े लदे हुए है। जिसके कारण दुर्गंध फैल रही है। यह चमड़ा जूता आदि बनाने के काम में आता है। गरमी पड़ने के कारण प्लेटफार्म एक पर बैठना दूर खड़ा होना मुहाल हो गया है। वही प्लेटफार्म एक पर टी स्टाल संचालकों ने शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर एसएस से मालगाड़ी हटवाने के लिए मांग की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। मालगाड़ी खड़ी होने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहा है।

chat bot
आपका साथी