बाटी-चोखा का दौर शुरू, मतदाता भी नहीं कर रहे निराश

जागरण संवाददाता बरौंधा (मीरजापुर) पंचायत चुनाव एवं सीटों के आरक्षण लिए शासन स्तर से आि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:04 PM (IST)
बाटी-चोखा का दौर शुरू, मतदाता भी नहीं कर रहे निराश
बाटी-चोखा का दौर शुरू, मतदाता भी नहीं कर रहे निराश

जागरण संवाददाता, बरौंधा (मीरजापुर) : पंचायत चुनाव एवं सीटों के आरक्षण लिए शासन स्तर से आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद संभावित प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में पटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके चलते गंवई राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।

संभावित प्रत्याशी जहां पूर्व प्रधान के खिलाफ शिकायतों का पुलिदा लेकर घूम रहे हैं वहीं पूर्व प्रधान आकी बाकी कार्य को पूरा करने के लिए एक अवसर और मांग रहे हैं। जीत-हार और पंचायत चुनाव तो अभी भविष्य के गर्भ में है किन्तु प्रत्याशी पूरे विकास का ताल ठोंक रहे हैं। पंचायत चुनाव की चर्चा चाय पान की दुकानों से लेकर सुबह शाम आग के कौड़ा पर भी काफी रफ्तार पकड़ चुकी है। संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बाटी-चोखा और दारू-मुर्गा का निमंत्रण देना शुरू कर दिया है। मतदाता भी बड़े साफगोई के साथ किसी को निराश नहीं कर रहे हैं जो भी दरवाजे पर जा रहा है, उसी का बनकर चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी