स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, लगाई झाड़ू

जासं, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया कला में नगर विधायक रत्नाकर म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:05 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, लगाई झाड़ू
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, लगाई झाड़ू

जासं, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया कला में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने रविवार को चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही गांव को खुले में शौच मुक्त होने पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की।

नगर विधायक ने कहा कि प्राचीन काल में सफाई कर्मी नहीं थे लेकिन गांव साफ सुथरे रहते थे। वही आज जन-जन को सफाई के प्रति सोचना पड़ रहा है और हर कोई सफाई कर्मी है। अगर गांव स्वच्छ होगा तो देश स्वस्थ होगा। खम्हरिया कला में 289 शौचालय बनाए गए है जिसमें 277 के फोटो अपलोड हैं। इसके बाद खम्हरिया बाजार में झाडू लगा कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में डीपीआरओ चूरन राम, प्रभारी बीडीओ अजितेन्द्र

नरायण मिश्र, प्रधान पन्ना पटेल, दिलीप पाठक, मंडलध्यक्ष रामअवध पांडेय, श्री कृष्ण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी