मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दो वर्ष पूर्व इलाहाबाद पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात सलीम नट को पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 06:57 PM (IST)
मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दो वर्ष पूर्व इलाहाबाद पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात सलीम नट को पुलिस ने हलिया थाना क्षेत्र में बरी पेट्रोल पंप के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शासन ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके पास से लूट के मोबाइल फोनसेट, दस किलो गांजा, तमंचा-कारतूस, नकदी व चोरी की बाइक की बरामदगी हुई है। उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर वारदात के अलावा सोनभद्र, मीरजापुर और इलाहाबाद के थाना क्षेत्रों में अपराध के करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गिरफ्तार बदमाश को दोपहर में मीडिया के समक्ष शनिवार को पेश किया। उन्होंने बताया कि हलिया थाना प्रभारी, लालगंज थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी तथा एक्शन मोबाइल 28 व पीआरवी 1084 सोठिया नगर के पास शुक्रवार को दोपहर में खड़े होकर विचार-विमर्श कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि लालगंज के बसही का निवासी कुख्यात अपराधी सलीम नट अपने साथी के क्षेत्र में वारदात करने के लिए आया हुआ है और फिलवक्त वह अपने एक साथी के साथ बरी पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। इस पर पुलिस टीम पंप पर जब पहुंची तो वहां मौजूद दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को लक्ष्य करके गोली दाग दी और भागने लगे। पुलिस ने खुद को बचाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया, दूसरा फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सलीम नट निवासी बसही कला बताया। उसके पास से स्प्लेंडर बाइक और बोरे में भरा दस किलो गांजा, तमंचा, चाकू व नकद रुपये बरामद हुए।

पुलिस की वर्दी पहनकर करता था अपराध

एसपी ने बताया कि सलीम नट अकेले अपराध करता था और कभी-कभी खुद को छिपाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देता था। पढ़ा-लिखा होने के कारण अखबार भी ध्यान से पढ़ता है और अपने बारे में अखबारों से जानकारी रखता है।

बहादुरी पुरस्कार के लिए डीजी के यहां होगी संस्तुति

दो वर्ष पहले पेशी पर जाते समय पुलिस को धक्का देकर अभिरक्षा से फरार और नवंबर माह में बसही कला में अपने मकान पर पड़े छापे के दौरान सलीम नट दरवाजे पर खड़े दारोगा को धक्का देने के बाद वहां खड़ी सिपाही की बाइक लेकर भाग गया था। तब से उसे पुलिस खोज रहा थी। इसी के बाद उस पर पचीस हजार रुपये का इनाम रखा गया था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को बहादुरी के पुरस्कार के लिए पुलिस महानिदेशक के यहां संस्तुति की जाएगी। गहिया गांव में रखी थी सिपाही की बाइक

सलीम नट बसही कला गांव से सिपाही की बाइक लेकर जब फरार हुआ तो उसने बाइक को गहिया गांव के पास एक झोपड़ी में छिपा दी थी। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बाइक वहां से बरामद की।

chat bot
आपका साथी