रास्तों की समस्या से लोगों में आक्रोश

जागरण संवाददाता सीखड़ क्षेत्र के मढि़या गांव को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर बहने वाला नाबदान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:08 AM (IST)
रास्तों की समस्या से लोगों में आक्रोश
रास्तों की समस्या से लोगों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, सीखड़ : क्षेत्र के मढि़या गांव को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर बहने वाला नाबदान का पानी स्वच्छ भारत मिशन को आइना दिखा रहा है। पानी राहगीरों की परेशानी का सबब बना हुआ है। गांव वाले विवश होकर गंदे पानी के बीच से होकर आवागमन कर रहे है। नाला जाम होने से गंदा पानी खड़ंजा पर पिछले छह महीने से अधिक समय से बह रहा है। इस दौरान कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है वहीं दूसरी ओर छह माह से इस समस्या के निजात के लिए विभाग द्वारा बजट का रोना रोया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मार्ग के दोनों किनारे झाड़ी होने से दुर्घटना की आशंका

जागरण संवाददाता, अदलहाट : लोक निर्माण विभाग अंतर्गत अदलहाट-इमिलिया चट्टी मार्ग विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से मार्ग पर चलना जान को जोखिम में डालने के समान है। मार्ग के दोनों पटरियों किनारे लगी झाड़ी से कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। दोनों किनारे झाड़ी लगे होने से मार्ग पर एका एक किसी पशु या जानवर के आने के बाद बाइक सवार उसे बचाने के चक्कर में आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते है। कोलना के पूर्व प्रधान अनिल सिंह, श्रुतिहार के प्रधान भान किशोर सिंह, पौनी ग्राम के सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह ने जिलाधिकारी से झाड़ी को कटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। विजयपुर बाजार से ब्लाक तक सड़क बदहाल

जागरण संवाददाता, गैपुरा : छानबे ब्लॉक मुख्यालय से विजयपुर बाजार तक बनी सड़क की दशा दयनीय होने से आवागमन में वर्षो से भारी असुविधाओं का सामना स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को करना पड़ रहा है। विजयपुर बाजार से ब्लाक तक लगभग एक किमी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसके बाद सड़क की दोनों पटरियों पर शौच करने से आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। एक दशक बाद सड़क मरम्मत के नाम पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर सिर्फ कुछ स्थानों पर चकती लगाकर इतिश्री कर लिया गया है। विजयपुर निवासी युसुफ खां ने बताया कि जब सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो ऐसी दशा में पूरी मरम्मत की जरूरत है। ग्रामीणों ने विजयपुर बाजार से ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। चौड़ीकरण से धूल के गुबार से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

जागरण संवाददाता, मझवां : कछवां-जमुआ वाया राजातालाब मार्ग पर लंबाई 12 किलोमीटर पर वर्तमान समय में चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। कछवां से जमुआ बाजार लंबाई 9 किलोमीटर तक चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है अब आगे बाजार के दूसरे छोर से राजातालाब की तरफ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन अगल बगल के मकान व दुकानदार उड़ते धूल के गुबार से परेशान हो गए है। क्षेत्र के पंकज पांडेय, गुड्डू जायसवाल, अमित गुप्ता, चंद्रशेखर शुक्ला, जयप्रकाश पटेल, रामबचन यादव आदि ने मार्ग पर प्रतिदिन टैंकर से पानी गिरवाने की मांग की। भारी वाहनों के दबाव से चांदलेवा मार्ग बनता जा रहा जानलेवा

जागरण संवाददाता, पड़री : लगातार भारी वाहनों के दबाव के कारण पड़री थाने के समीप चांदलेवा मार्ग की स्थिति काफी खराब हो गई है। चांदलेवा, सगबना, पहिती से लोगों को पड़री बाजार में आने जाने का यह प्रमुख मार्ग है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। यह सड़क वर्षों से खराब है। कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र से आने वाले सभी लोग इसी रास्ते से होकर प्रवेश करते हैं। श्मशान घाट जाने का भी यही प्रमुख मार्ग है। सुबह से देर रात तक यह सड़क व्यस्त रहता है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की नजर इस मार्ग पर नहीं पड़ रही है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी लगने से जानलेवा बन गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग बनवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी