800 मीटर दौड़ में अमित यादव रहे प्रथम व युवराज ¨सह द्वितीय

बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शुभारंभ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 04:51 PM (IST)
800 मीटर दौड़ में अमित यादव रहे प्रथम व युवराज ¨सह द्वितीय
800 मीटर दौड़ में अमित यादव रहे प्रथम व युवराज ¨सह द्वितीय

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शुभारंभ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ 800 मीटर दौड़ से हुई। जिसमें अमित कुमार यादव प्रथम, युवराज ¨सह यादव द्वितीय और संतोष कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे।

गत वर्ष के चैंपियन छात्र प्रयुक्ति पाठक और छात्रा सरस्वती ने मशाल लेकर ट्रैक पर एक दौड़ लगाया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, शिक्षा में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। प्रधानाचार्य राकेश वर्मा द्वारा संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। 800 मीटर दौड़ में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। संचालन लवकेश कुमार पाल व ¨प्रसी पांडेय ने किया। इस दौरान बसंत लाल, अजय कुमार, आरसी दीक्षित, बीके ¨सह, आरबी पटेल, डा. सुमन कुमारी, स्वदेश कुमार, अरुण कुमार, धीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

---

50 मीटर दिव्यांग दौड़ में शशांक गुप्ता प्रथम व विकास ¨सह द्वितीय रहे

प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राओं की दौड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही। 50 मीटर दिव्यांग पुरुष वर्ग दौड़ में शशांक गुप्ता प्रथम, विकास ¨सह द्वितीय और सदानंद पटेल तीसरे स्थान पर रहे। पहले दिन 200 मीटर दौड़ में निधि गुप्ता प्रथम, खुशबु ¨सह द्वितीय व ममता गुप्ता तृतीय, शाटपुट पुरुष वर्ग में प्रयुक्ति पाठक प्रथम, सिद्धार्थ द्विवेदी द्वितीय व गौरव पाठक तृतीय, लंबी कूद में रितिका ¨सह प्रथम, सरस्वती द्वितीय व पूनम मौर्य तृतीय, ऊंची कूद में प्रशंसा ¨सह प्रथम, आकांक्षा ¨सह द्वितीय, रितिका ¨सह तीसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी