श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना संकट के बीच नगर के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को आि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:12 AM (IST)
श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना संकट के बीच नगर के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस दौरान कल-कारखाना, विद्युत पावर हाउस, आयरन से संबंधित दुकानों के अलावा रेलवे कारखानों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद आदि का वितरण किया। नगर में लोहे, वेल्डिग, डेंटिग तथा पेंटिग की दुकानों को विद्युत झालर व फूल मालाओं से सजाया गया था। लोक निर्माण विभाग कैंपस के जनपदीय प्रयोगशाला में लैब सहायक विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा विश्वकर्मा पूजनोत्सव किया गया। चुनार : नगर पालिका के जलकल परिसर स्थित पंप हाउस में जेई सौरभ प्रकाश सिंह ने विधि विधान से वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। जलकल परिसर के साथ ट्रैक्टर व टैंकरों को साफ कर उनकी सजावट की गई थी। वहीं कर्मियों ने भी अपने प्रयोग में आने वाले औजारों की साफ सफाई कर पूजन अर्चन किया। रामसरोवर स्थित महामाया इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर कैलाशनाथ अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, अखिल अग्रवाल उर्फ गोलू द्वारा विश्वकर्मा पूजन किया गया। बड़ागांव स्थित आरएलजे कानकास्ट फैक्ट्री में डायेक्टर पवन गोयल द्वारा विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। जेपी सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट स्थित फायर स्टेशन, सीमेंट प्लांट शीट प्लांट, पावर प्लांट, मैकेनिकल वर्कशाप आदि स्थानों पर भी पूजा कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही रेलवे के विभिन्न विभागों, इंडस्ट्रियल एस्टेट चुनार, धौहां, बड़ागांव स्थित कल-कारखानों समेत नगर के अन्य छोटे-बड़े वर्कशापों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।

chat bot
आपका साथी