पूछताछ के लिए लाया गया युवक थाने से भागा

जासं मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव निवासी बालक शनि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:42 PM (IST)
पूछताछ के लिए लाया गया युवक थाने से भागा
पूछताछ के लिए लाया गया युवक थाने से भागा

जासं मीरजापुर : पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव निवासी बालक शनि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संदिग्ध मौत बताए जाने के बाद पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था। इसमें एक युवक गुरुवार की भोर में शौच के बहाने बाहर निकाला और फरार हो गया। पुलिस की खोजबीन दिनभर करती रही लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में पड़री निरीक्षक परमेश्वर तिवारी का कहना हैं कि अभी किसी के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं चल रही है। दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया था लेकिन इसमें से एक को छोड़ दिया गया। मिट्टी की खोदाई बंद, जेसीबी जब्त

जासं, मीरजापुर : खान अधिकारी पंकज सिंह के निर्देश पर खान निरीक्षक एके द्विवेदी व मनोज कुमार ने गुरुवार को चील्ह के भोगांव में अवैध तरीके से खोदी जा रही मिट्टी के कार्य को बंद करा दिया। साथ ही एक जेसीबी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। खान अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों भोगांव में अवैध तरीके से मिट्टी की खोदाई कराई जा रही है। मिट्टी खोदाई के दौरान मजदूरों की बजाय जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत पर टीम वहां पहुंची और कार्य को बंद करा दिया।

chat bot
आपका साथी