पैदल ही निकल पड़ी श्रमिकों की टोली मुजफ्फरपुर को

ड्रमंडगंज से मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे 20 श्रमिक पैदल ही सोमवार की सुबह निकल लिए। ये सभी जमुई बाजार पहुंचे जहां समाजसेवी अजय पांडेय द्वारा ऐसे लोगों के लिए चलाए जा रहे कैंप में सभी को भोजन आदि कराने के साथ राशन दिया गया। श्रमिकों ने बताया कि सभी ठेकेदार आशुतोष पाल के यहां छह हजार रुपया प्रतिमाह के साथ भोजन पर काम करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 04:33 PM (IST)
पैदल ही निकल पड़ी श्रमिकों की टोली मुजफ्फरपुर को
पैदल ही निकल पड़ी श्रमिकों की टोली मुजफ्फरपुर को

जासं, चुनार (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज से मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे 20 श्रमिक पैदल ही निकल लिए। ये सभी जमुई बाजार पहुंचे जहां समाजसेवी अजय पांडेय द्वारा ऐसे लोगों के लिए चलाए जा रहे कैंप में सभी को भोजन आदि कराने के साथ राशन दिया गया। श्रमिकों ने बताया कि सभी ठेकेदार आशुतोष पाल के यहां छह हजार रुपया प्रतिमाह के साथ भोजन पर काम करते हैं। ठेकेदार ने सभी को लॉकडाउन के कारण घर जाने को बोल दिया जिसके बाद मजबूरी में सभी को पैदल ही बिहार के लिए निकलना पड़ा। इसमें दिनेश प्रसाद चौहान, शिव पुजन कुमार, सत्तन महतो, रत्तन कुमार आदि से पूछा गया कि सफर के दौरान भूख कैसे मिट रही है तो इन्होंने बताया कि पास में जो था उसी से काम चल रहा है बाकी राम भरोसे है।

chat bot
आपका साथी