65 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, 40 को नोटिस

बिजली विभाग की टीम ने नगर के आधा दर्जन इलाकों में अभियान चलाकर बकाएदारों एवं कटियारो के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 65 बकाएदारो द्वारा कई महीने से बकाया बिल जमा नहीं करने पर उनका संयोजन काट दिया। 110 बकाएदारों को बिल जमा करने की नोटिस जारी की गई । 40 उपभोक्ताओ ने सरचार्ज समाधान योजना के तहत अपना बकाया बिल जमा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 08:10 PM (IST)
65 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, 40 को नोटिस
65 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, 40 को नोटिस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बिजली विभाग की टीम ने नगर के आधा दर्जन इलाकों में अभियान चलाकर बकाएदारों एवं कटियारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 65 बकाएदारों द्वारा कई महीने से बकाया बिल जमा नहीं करने पर उनका संयोजन काट दिया। 110 बकाएदारों को बिल जमा करने की नोटिस जारी की गई। 40 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज समाधान योजना के तहत अपना बकाया बिल जमा किया।

अधिशासी अभियंता नगर मनोज यादव ने बताया कि एसडीओ सूरज शाह के नेतृत्व में टीम ने नगर में चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर के रमईपटटी , रोडवेज, संगमोहाल, पक्केपोखरा आदि इलाकों में कई महीने से बिल जमा नहीं कर रहे 65 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। अन्य कार्रवाई भी की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरचार्ज समाधान योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं ने अपना बिल जाम करने के लिए पंजीयन करा लिया है वे चार अप्रैल तक अपना बिल जमा करे अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। चेतावनी दी कि जिनके यहां दस हजार रुपये से अधिक बिल बकाया है। वे तत्काल अपना बिल जमा कर दें अन्यथा उनके यहां आरसी भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी