पार्किंग स्थल के निर्माण में धांधली, जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ कुमार मंगलवार को तकरीबन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 10:38 PM (IST)
पार्किंग स्थल के निर्माण में धांधली, जांच के आदेश
पार्किंग स्थल के निर्माण में धांधली, जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ कुमार मंगलवार को तकरीबन 11 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन साइकिल स्टैंड को देखा, जहां मानक के अनुरूप न मिलने पर अधिकारियों से जांच कराने के लिए कहा। इस दौरान परिसर में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए हुए तत्काल सफाई कराने के लिए कहा। इसके बाद स्वचालित सीढ़ी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल्द कार्य पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीआरएम ने परिसर में बने सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया। इसके रात में बंद होने की शिकायत पर उसके खिलाफ जांच करने के लिए सीएमआइ को कहा। टिकट काउंटर के पास लगे होर्डिंग को तत्काल उतरवाकर साफ-सफाई कराने के साथ पर्यटक स्थलों से संबंधित चित्र लगवाने के लिए कहा। उन्होंने स्वचालित सीढ़ी का निरीक्षण करने के दौरान प्लेटफार्म तीन पर बने पार्क में गंदगी देख भड़क गए और सफाई कराने के लिए कहा। प्लेटफार्म दो पर बने शौचालय को देखा, जहां पानी की व्यवस्था न होने पर फटकार लगाई। कहा कि यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इस मौके पर उनके साथ सीनियर डीसीएम नवीन, आलोक गुप्ता, सहायक मंडल अभियंता बीके भारद्वाज, स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य बीआर रजत, सीएमआइ आरपी मीना, सीआइटी अत्येंद्र खरवार, जीआरपी थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य, आरपीएफ प्रभारी सत्येंद्र ¨सह यादव आदि मौजूद थे। परिसर में स्टाल बनाने की योजना

डीआरएम ने स्टेशन परिसर में निरीक्षण के दौरान कार पार्किग स्थित पीपल पेड़ के पास स्टाल बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर दो-तीन स्टाल बनाकर लोगों को दे दिया जाए तो रेलवे को आमदनी होगी। टोटी विहीन शौचालय देख भड़के

प्लेटफार्म दो पर बने यात्रियों के लिए शौचालय में टोटी विहीन देख भड़क गए। इसके बगल में प्रतीक्षालय के शौचालय को देखा तो अधिकारियों के प्रति नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि तत्काल सुधार कराया जाए। एक ग्रेड का स्टेशन होने के बाद भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मालगाड़ी से होती है कमाई

प्लेटफार्म एक पर लगातार एक सप्ताह तक मालगाड़ी खड़े होने की जानकारी होने पर उन्होंने बताया कि मालगाड़ी से तो रेलवे की कमाई होती है यात्रियों के लिए ऐसे ही ट्रेन चलाया जाता है। हालांकि मालगाड़ी को लूप लाइन में खड़ा करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया। जल्द होगा स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन

डीआरएम ने बताया कि जल्द ही निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन होगा। इसकी तैयारी चल रही है। उद्धाटन के दिन कोई कमी न रह जाए इसके लिए अधिकारियों को तेजी से कार्य कराने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि तिथि जल्द ही निर्धारित कर दिया जाएगा। आरपीएफ व जीआरपी थाने का जाना हाल

डीआरएम अमिताभ आरपीएफ थाने पहुंचे, जहां मालखाना तथा बैरक को देखा। मालखाना में गंदगी देख साफ-सफाई कराने के लिए सख्ती से निर्देश दिया। कार्यालय के छत से बारिश में टपकने की जानकारी आरपीएफ प्रभारी द्वारा दिए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को दुरुस्त कराने के लिए कहा। इसके बाद जीआरपी थाने पहुंचे, जहां मालखाना और बंदी गृह को देखा। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि बंदी गृह का शौचालय भरा होने के कारण बंदियों को शौच कराने के लिए बाहर भेजा जाता है। मालखाने की छत से बारिश में पानी टपकता है जिससे सरकारी संपत्ति नुकसान होने का भय बना रहता है। इस पर उन्होंने एक अधिकारी को जीआरपी के छत पर भेज दिया। कहा कि जल्द से जल्द छत पर सफाई कराकर मरम्मत कराएं।

chat bot
आपका साथी