सामाजिक विज्ञान की 38 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को हाईस्कूल सामाजिक विषय की परीक्षा मीरजापुर व भदोही के नौ परीक्षा केंद्रों पर हुई। सख्ती के चलते 3

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 10:46 PM (IST)
सामाजिक विज्ञान की 38 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा
सामाजिक विज्ञान की 38 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सीबीएसई की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को हाईस्कूल सामाजिक विषय की परीक्षा मीरजापुर व भदोही के नौ परीक्षा केंद्रों पर हुई। सख्ती के चलते 38 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विषय की परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में पंजीकृत 4046 में से 4008 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

मीरजापुर जनपद के लायंस स्कूल में 541 परीक्षार्थी, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 960 परीक्षाथी, कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 496, वर्धमान पब्लिक स्कूल में 585, शेमफोर्ड स्कूल में 151 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। वहीं भदोही जनपद के मदर हेलिमा पब्लिक स्कूल में 424, दयावंती पुंज माडल स्कूल में 93, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में 556 और जयराजी देवी पब्लिक स्कूल में 202 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सिटी कोआर्डिनेटर डा. एनके पांडेय द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं सीसी कैमरे की निगरानी में लायंस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी