जिले में पहुंचे 200 प्रवासी जांच करा पहुंचा रहे हैं घर

दिल्ली गाजियाबाद बरेली गोरखपुर बलिया झारखंड आदि स्थानों से आए लगभग 200 लोगों की जांच कराकर जिला प्रशासन द्वारा रोडवेज बस से उनके घर भेजा गया। सोनभद्र प्रयागराज मध्य प्रदेश व जौनपुर भेजे गए लोगों को खाना भी दिया गया। सभी के नाम व पते नोटकर प्रशासन ने अपने पास रखते हुए उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने को सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 03:34 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 03:34 PM (IST)
जिले में पहुंचे 200 प्रवासी
जांच करा पहुंचा रहे हैं घर
जिले में पहुंचे 200 प्रवासी जांच करा पहुंचा रहे हैं घर

जासं, मीरजापुर : दिल्ली, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, बलिया, झारखंड आदि स्थानों से आए लगभग 200 लोगों की जांच कराकर प्रशासन द्वारा रोडवेज बस से उनके घर भेजा गया। सोनभद्र, प्रयागराज, मध्य प्रदेश, जौनपुर भेजे गए लोगों को खाना दिया गया। सभी के नाम व पते नोटकर प्रशासन ने अपने पास रख उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने को सलाह दी। कोरोना के चलते काम बंद होने पर विभिन्न स्थानों से लगभग 200 लोग जिले में पैदल, अन्य साधन से रविवार सुबह पहुंचे। रोडवेज परिसर में चिकित्सीय टीम द्वारा थर्मल मशीन से जांच कर दो रोडवेज बस से 65 लोगों को सोनभद्र के रेनूकूट, 70 को हनुमना, 65 को एक बस से प्रयाग राज, एक बस से 22 को जौनपुर, सुल्तानपुर भेजा गया। देर रात रोडवेज पहुंचे 10 को बनारस भेजने की तैयारी की जा रही थी। मंडलीय चिकित्सालय में पहुंचे लगभग 100 यात्रियों की जांच की गई। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। सभी से अपने घर में रहने की सलाह दी गई। 14 दिन के अंदर किसी प्रकार की बीमारी होने पर सीधे अस्पताल आने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी