दो वाहनों में मिले 18 गोवंश, तस्कर फरार

कोतवाली पुलिस ने चुनार-वाराणसी मार्ग पर भग्गल की मड़ई के पास से दो वाहनों में वध के लिए ले जाए जा रहे 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:11 PM (IST)
दो वाहनों में मिले 18 गोवंश, तस्कर फरार
दो वाहनों में मिले 18 गोवंश, तस्कर फरार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : कोतवाली पुलिस ने चुनार-वाराणसी मार्ग पर भग्गल की मड़ई के पास से दो वाहनों में वध के लिए ले जाए जा रहे 18 गोवंश को मुक्त कराते हुए वाहनों को कब्जे में ले लिया। इन मवेशियों को चुनार पक्के पुल से जलालपुर माफी गांव होते हुए हाईवे के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। मामले में चार अज्ञात के खिलाफ चुनार कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस को गुरुवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्कर जलालपुर माफी गांव होते हुए डीसीएम तथा एक पिकअप से मवेशियों को ले जा रहे हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और एसआई अशोक यादव व रणजीत ¨सह सेंगर ने दल बल के साथ भग्गल की मड़ई के पास पहुंचकर नाकेबंदी की। पुलिस को देख पशु तस्कर वाहन कुछ दूरी पर अपने वाहनों को खड़ाकर भाग गए। पुलिस ने डीसीएम से 12 तथा पिकअप से 6 पशुओं को बरामद किया।

chat bot
आपका साथी