आचार संहिता का करें कड़ाई से पालन

मीरजापुर: सिटी विकास खंड के धनी पट्टी गांव में बुधवार को चौपाल लगाकर एसडीएम सदर रवि रंजन ने शांति प

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 10:43 PM (IST)
आचार संहिता का करें कड़ाई से पालन

मीरजापुर: सिटी विकास खंड के धनी पट्टी गांव में बुधवार को चौपाल लगाकर एसडीएम सदर रवि रंजन ने शांति पूर्ण मतदान की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। कोई प्रत्याशी यदि किसी को शराब- मुर्गा या अन्य कोई सामान बांटता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व अधिकारियों को देनी चाहिए। लोग भय मुक्त होकर मतदान करें। किसी के बहकावे में न आएं। ईमानदार व अच्छे प्रत्याशी का चुनाव किया जाए जो पांच साल तक जनता की समस्याओं को सुने और गांव का विकास करें। एसडीएम ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 174 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। रात में भी गांवों में छापा डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब होने की शिकायत की। इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

chat bot
आपका साथी