नवागत एसपी ने संभाला कार्यभार

मीरजापुर : जनपद के नए पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र ने रविवार को लखनऊ से यहां दूसरे पहर यहां आकर अपना पद

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 10:35 PM (IST)
नवागत एसपी ने संभाला कार्यभार

मीरजापुर : जनपद के नए पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र ने रविवार को लखनऊ से यहां दूसरे पहर यहां आकर अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान पुलिस लाइन में मीडिया से उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और सभी को सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि छोटी घटनाओं पर भी गंभीरता से कार्य होगा।

पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र दोपहर बाद जिले में पहुंचते ही पहले मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में शीश नवाया। फिर आकर कार्यभार ग्रहण किया। एसपी पद संभालने के कुछ देर बाद ही पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब हुए। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। शासन के जो दिशा निर्देश है उनका पालन किया जाएगा। कहा कि छोटी-छोटी घटनाएं ही बड़ा रूप धारण करती हैं। इसलिए सभी घटनाओं पर गंभीरता से काम होगा।

इन जनपदों में रही तैनाती

नवागत पुलिस अधीक्षक मूलत: इटावा जनपद के निवासी हैं। लखनऊ से स्नातक व आगरा से परास्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद राज्य पुलिस सेवा में 1984 में आए। वे बतौर एसपी शामली और हमीरपुर में भी रहे। जनपद में पुलिस अधीक्षक के रूप में यह उनकी तीसरी तैनाती है। इसके अलावा 44 बटालियन मेरठ और 33 बटालियन झांसी में कमानडेंट रहे। एएसपी के पद पर जौनपुर, प्रतापगढ़, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर और झांसी में भी रहे। 2002 में आइएएस में प्रोन्नति मिली।

chat bot
आपका साथी