पंडालों में तैनात होंगे होमगार्ड

मीरजापुर : दुर्गापूजा की धूम नगर के साथ ही गांवों में भी शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षा के लिए प्रत

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 08:24 PM (IST)
पंडालों में तैनात होंगे होमगार्ड

मीरजापुर : दुर्गापूजा की धूम नगर के साथ ही गांवों में भी शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षा के लिए प्रत्येक पंडालों में दो-दो होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं। इसके अलावा चीता मोबाइल व पुलिस पार्टियों के साथ ही थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तिराहे व चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

जिले में विभिन्न स्थानों पर कुल 376 पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं। इनमें कुछ में तो मां दुर्गा की मूर्तियों को स्थापित कर पूजा पाठ भी शुरू हो गया है। वहीं कुछ में बुधवार को सप्तमी पर मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इन पंडालों की सुरक्षा को देखते हुए अंदर होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं बाहर की सुरक्षा व शांति के लिए में पुलिस के जवान लगाए गए हैं। पंडालों में होमगार्ड प्रवेश और निकास द्वार पर रहेंगे। इसके साथ ही रात में भी वे पंडालों की सुरक्षा करेंगे। अष्टमी व नवमी को भीड़ पंडालों के बाहर और सड़कों पर ज्यादा होती है। ऐसे में छेड़्रखानी, छिनैती व लूट की घटनाओं को रोकने के साथ ही आवागमन को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए चीता मोबाइल की सभी टीमें थाने स्तर पर गठित पांच मोबाइल टीम के अलावा थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्रों में चक्रमण करेंगे।

chat bot
आपका साथी