नामांकन की वजह से सड़कों पर लगा रहा जाम

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:14 PM (IST)
नामांकन की वजह से सड़कों पर लगा रहा जाम

मीरजापुर: नामांकन की वजह से सोमवार को नगर की सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहा। जाम के झाम में फंसे नागरिक कराह रहे थे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब घंटाघर-वासलीगंज मार्ग पर जाम न लगता हो। सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानदारों ने सब्जी की दुकान खोल रखी है। एक तो सड़क वैसे भी दस फीट चौड़ी है दूसरे दोनों तरफ से दुकान लगा देने से सड़क सकरी हो गई है। इस बीच ग्राहक जब दुकानों पर सब्जी खरीदने पहुंचते हैं तो वे भी वाहन खड़े कर देते हैं, ऐसे में सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। रात दस बजे के बाद ही चार पहिया वाहन इस रास्ते से गुजर सकते हैं। ऐतिहासिक घंटाघर मार्ग का यह हाल है।

साल भर पहले जिला प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों के लिए घंटाघर परिसर में ही जगह निर्धारित की थी लेकिन यह व्यवस्था थोड़े दिन ही चल पाई। दोबारा दुकानें यहां लगने लगीं। वासलीगंज मोहल्ले में एक तो वैसे भी भीड़ का भारी दबाव है दूसरे हमेशा लगने वाला जाम यातायात व्यवस्था में कोढ़ का खाज बन गया है। शास्त्री सेतु नारघाट, त्रिमोहानी, सिटी कोतवाली के रास्ते नागरिक इसी मार्ग से वासलीगंज, संकट मोचन वाया कचहरी पहुंचते हैं लेकिन जाम की वजह से उन्हें ओलियर घाट के रास्ते जाना पड़ता है। कचहरी से आने वाले नागरिक भी इसी रास्ते से होकर शास्त्री सेतु वाया कोन ब्लाक, गोपीगंज तक जाते हैं। दोनों तरफ से वाहनों के आने जाने से इस मार्ग पर भी जाम लग जाता है। वासलीगंज के व्यापारी मनोज मिश्र, विकास कुमार का कहना है कि सड़कों पर जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाया जाए। जाम में यदि कोई मरीज फंस जाता है तो उसके जान के लेने के देने पड़ जाता है।

chat bot
आपका साथी