घर में पेंट करवाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान, सब कर उठेंगे वाह-वाह

दिवाली से पहले घर में पुताई करवाने की कसरत शुरू हो गई है। आप भी सोच रहे होंगे किचन में कौनसा रंग कराएं और बाहरी दीवारों पर कौनसा।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:14 PM (IST)
घर में पेंट करवाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान, सब कर उठेंगे वाह-वाह
घर में पेंट करवाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान, सब कर उठेंगे वाह-वाह

मेरठ (जेएनएन)। दशहरा-दिवाली नजदीक है। घरों में व्‍हाइट वॉश और मरम्‍मत कराने का काम शुरू होने वाला है। घर में पेंट कराने से पहले आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे, जैसे- ड्राइंग रूम में कौनसा रंग कराएं, किचन के लिए क्‍या सूट करेगा, बेडरूम में कैसा पेंट कराएं। आज हम आपको कुछ टिप्‍स देंगे जिससे आपका घर चमक उठेगा और पड़ोसी भी वाह-वाह कर उठेंगे।

कौनसा रंग चुनें

बेडरूम : बेडरूम के लिए पिंक, लाइट ब्‍लू, येलो और लाइट ग्रीन कलर फबता है। बेडरूम में रेड कलर कराने से बचें।

डायनिंग रूम : डायनिंग रूम में हल्‍के रंग सूट करते हैं। आप स्‍काई ब्‍लू, लाइट ऑरेंज, पिंक, क्रीमी व्‍हाइट आदि रंग करा सकते हैं।

गेस्‍ट रूम : गेस्‍ट रूम में आप हल्‍के रंग के साथ टेक्‍सचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बाजार में एक से एक डिजाइन उपलब्‍ध हैं।

किड्स रूम : बच्‍चों के कमरे में आप छत को अलग तरह से पेंट करा सकते हैं। स्‍टार और मून बनवा सकते हैं। दीवारों पर कार्टून कैरेक्‍टर या अन्‍य कोई डिजाइन बनवा सकते हैं। ध्‍यान रखें ऐसे रंग न हों जो आंखों में चुभें।

किचन : किचन में आप व्‍हाइट कलर करा सकते हैं। यह रसोई के लिए सबसे बेहतर माना गया है। कुकिंग और वॉशिंग एरिया के पास आप टाइल का इस्‍तेमाल करें तो बेहतर होगा। इससे सफाई करने में आसानी होगी।

बाहरी दीवारों के लिए दस रंग 
चॉकलेटी ब्राउन
स्‍काई ब्‍लू
क्रीमी व्‍हाइट
नेचुरल ग्रीन
ग्रे 
यलो
ब्रिक रेड
डार्क नेवी कलर
ऑल व्‍हाइट  
लाइट ऑरेंज

chat bot
आपका साथी