इकलौते बेटे की हत्या के खुलासे को भटक रहा पीड़ित परिवार, मंत्री व विधायक के दबाव में है पुलिस

मयंक मर्डर के राजफाश को लेकर पुलिस साइलेंट मोड़ पर है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय जाकर कप्तान से इंसाफ की गुहार लगाई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 09:20 PM (IST)
इकलौते बेटे की हत्या के खुलासे को भटक रहा पीड़ित परिवार, मंत्री व विधायक के दबाव में है पुलिस
इकलौते बेटे की हत्या के खुलासे को भटक रहा पीड़ित परिवार, मंत्री व विधायक के दबाव में है पुलिस

मुजफ्फनगर, जेएनएन। मंत्री व विधायक के दबाव के बावजूद मयंक मर्डर के राजफाश को लेकर पुलिस साइलेंट मोड़ पर है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय जाकर कप्तान से इंसाफ की गुहार लगाई है। माता-पिता इकलौते बेटे की हत्या के राजफाश को लेकर तीन बेटियों संग दर-दर भटक रहे है। 19 अगस्त से लापता मयंक का गत रविवार को धर्मकांटे के पास झाड़ियों में शव मिला था। इस हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया, लेकिन हासिल कुछ नहीं कर पाई। पीड़ितों द्वारा अभी तक की कार्रवाई के बारे में पूछने पर हिरासत में बैठे दस-बारह लोगों को दिखाकर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल के कहने के बाद भी हालात जस के तस हैं। पुलिस अभी तक दोषियों से दूर नजर आ रही है। गुरुवार को पिता सुनील, माता गीता, तीनों बहनें, मामा ललित कुमार आदि इंसाफ के लिए जिला मुख्यालय पर कप्तान अभिषेक के दरबार में पहुंचे। कप्तान ने जल्दी राजफाश का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है।

chat bot
आपका साथी