शराब माफिया के परिवार से त्रस्त लोगों का हंगामा, पलायन की चेतावनी, मेरठ पुलिस ने की आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई

मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र स्थित बनवारी वाटिका में महिला सुमन की किराना की दुकान है। आरोप है कि मंगलवार रात दो युवक उनकी दुकान पर आए और सिगरेट उधार मांगने लगे। उधार देने से मना करने पर सुमन के साथ मारपीट की व बेटे अनुज को भी पीटा।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:23 PM (IST)
शराब माफिया के परिवार से त्रस्त लोगों का हंगामा, पलायन की चेतावनी, मेरठ पुलिस ने की आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई
शराब माफिया के परिवार से त्रस्त लोगों का एसपी सिटी आफिस पर हंगामा

मेरठ, जागरण संवाददाता। शराब माफिया गणेश के परिवार की दबंगई से त्रस्त बनवारी वाटिका के लोगों ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। दुकानदार महिला और उनके बेटे के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पलायन करने की चेतावनी दी। कालोनी में लोगों ने अपने घरों पर भी पलायन के पोस्टर लगाए दिए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि शराब माफिया की बेटी सोनिया व उसके बेटे कार्तिक और भोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। सोनिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और इसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। बता दें कि सोनिया पर पहले भी गैंगस्टर लग चुकी है।

मां-बेटे से की मारपीट

टीपीनगर क्षेत्र स्थित बनवारी वाटिका में महिला सुमन की किराना की दुकान है। आरोप है कि घर के पास ही एक महिला का परिवार नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। बीते मंगलवार रात महिला के घर से नशीला पदार्थ लेकर निकले दो युवक उनकी दुकान पर आए और सिगरेट उधार मांगने लगे। उधार देने से मना करने पर सुमन के साथ मारपीट की और बचाव में आए उनके बेटे अनुज को भी पीटा। यह घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। ऐसे में कालोनी के लोग नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ उतर गए। काफी लोगों ने अपने मकानों पर पलायन के पोस्टर लगा लिए। एसपी सिटी ने मामले की गंभीरता को लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया। आरोपितों पर दर्ज मुकदमे में दुकान के अंदर मारपीट करने पर आइपीसी की धारा 452 बढ़ाने के निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज और बीट कांस्टेबल पर हो चुकी है कार्रवाई

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने टीपीनगर थाने के मंडी चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड किया है। उसके बाद मलियाना में अवैध नशे के धंधे को पूर्णतया बंद कराने के आदेश दिए हैं। किराना की दुकान पर महिला और उसके बेटे से मारपीट के मामले में गहन जांच हो रही है। जांच के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि बेवजह की बातों को तूल देने वालों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।

इन्‍होंने कहा

नशे का धंधा करने वाले गणेश की बेटी द्वारा अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

chat bot
आपका साथी