यूपी टीईटी : परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा प्रवेश

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जा रही उत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 09:26 AM (IST)
यूपी टीईटी : परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा प्रवेश
यूपी टीईटी : परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा प्रवेश

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में आधे घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया है कि कोविड के चलते डेढ़ घंटे पहले एंट्री शुरू हो जाएगी और परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसमें देरी होने पर जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी। इन कागजातों के बिना एंट्री नहीं मिलेगी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देशों में स्पष्ट है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने आनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के अलावा एक और प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। इसमें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र या किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति ला सकते हैं। जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। मेरठ में 46,548 अभ्यर्थी

मेरठ जिले में 46,548 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह की पाली में 54 परीक्षा केंद्र हैं और दूसरी पाली के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक वर्ग में 26,375 अभ्यर्थी हैं और उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए 20,173 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन्होंने कहा-

परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर साथ रखें। सर्जिकल ग्लव्स भी पहन सकते हैं। जिनकी तबीयत खराब है या सर्दी-जुकाम की शिकायत है, उन्हें अलग कक्ष में परीक्षा दिलाई जाएगी।

गिरजेश कुमार चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ

टीईटी परीक्षाथियों को मिलेगी निश्शुल्क बस सुविधा

मेरठ : टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा शनिवार की रात 12 बजे से आरंभ होगी और 24 की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। मेरठ डिपो के प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज ने अभ्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की फोटो कापी स्वहस्ताक्षरित प्रति परिचालक को देनी होगी। सिटी बस में यह सेवा सिर्फ परीक्षा के दिन ही होगी।

chat bot
आपका साथी