Monsoon Update: मानसून का सूखा हुआ खत्‍म, यूपी के इन जिलों में झमाझम हुई बारिश

मंगलवार को दिल्‍ली एनसीआर समेत वेस्‍ट यूपी में हुई बारिश से मानसून की दस्‍तक हुई है। जिसके बाद यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बुधवार को सुबह ही कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 09:58 AM (IST)
Monsoon Update: मानसून का सूखा हुआ खत्‍म, यूपी के इन जिलों में झमाझम हुई बारिश
मानसून की दस्‍तक से कई जिलों में भारी बारिश।

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार को दिल्‍ली एनसीआर समेत वेस्‍ट यूपी में हुई बारिश से मानसून की दस्‍तक हुई है। जिसके बाद यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। सहारनपुर में तो बारिश का आलम यह रहा कि मानसून की पहली बारिश ऐसी हुई कि कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। वहीं मेरठ में हल्‍की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा बागपत बिजनौर शामली व बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर में भी बारिश ने गर्मी से राहत दी है।

बुधवार को भी मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जाहिर की थी। जिसे लेकर मेरठ में सुबह करीब 9 बजे ही मानसून ने अपना रुख बदल दिया और आसमान में छाए काले बादल झमाझम करके बरसे। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं कई जगहों पर लोगों को बाहर निकलने पर असुविधा भी हुई तो वहीं लोग छतो पर निकलकर बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अभी दिल्‍ली एनसीआर में बारिश जारी है। साथ ही वेस्‍ट यूपी के जिलों में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

एनसीआर दिल्ली में जमकर बारिश हुई है। मेरठ में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश कुछ देर के लिए हुई। दिनभर बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून सक्रिय होने में देरी के चलते ऐसा हो रहा है। बारिश की संभावना बताई गई है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी हवाओं के सहयोग से पिछले चार दिनों से निचले स्तर पर बादल छाए रहे। मानसून देरी से सक्रिय हो रहा है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 18 जुलाई तक बारिश की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी