यूपी चुनाव 2022 : बिजनौर में बसपा को छोड़ किसी दल ने नहीं खोले पत्ते

UP Assembly Elections 2022 बिजनौर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की नूरपुर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह की जनसभाएं जनपद में हो चुकी हैं। बसपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 08:40 AM (IST)
यूपी चुनाव 2022 : बिजनौर में बसपा को छोड़ किसी दल ने नहीं खोले पत्ते
बिजनौर में बसपा को छोड़ किसी दल ने नहीं खोले पत्ते

बिजनौर, जागरण संवाददाता। UP Assembly Elections 2022 निर्वाचन आयोग ने अभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की है। अभी सिर्फ बसपा ने जनपद की आठों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जबकि रालोद, सपा, भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। टिकट के लिए लोग अपने आकाओं की परिक्रमा में जुटे हैं। भाजपा अन्य सभी प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही अपने प्रत्याशी घोषित करेगी।

कई नेताओं की हो चुकी हैं जनसभाएं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की नूरपुर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह की जनसभाएं जनपद में हो चुकी हैं। जीत के प्रति आशावान बसपा ने बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नूरपुर, नहटौर और चांदपुर सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

भाजपा समेत अन्य दलों में दावेदारों की लाइन

नजीबाबाद, नगीना और नूरपुर सीट से सपा के विधायक हैं। इन सीटों पर भाजपा समेत अन्य दलों के पास दावेदारों की लाइन लगी है, लेकिन अभी बसपा को छोड़कर किसी दल ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। नूरपुर और नजीबाबाद में भाजपा से टिकट को लेकर मारामारी है। बिजनौर, चांदपुर, नहटौर, धामपुर, बढ़ापुर सीट पर मौजूदा विधायकों के टिकट को लेकर भी भाजपा में रस्साकसी है। इन सीटों पर भाजपा में तीन दर्जन से अधिक दावेदार टिकट की लाइन में हैं। सपा-रालोद में भी कई पुराने दिग्गज कतार में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी