मरम्मत कार्य से प्रभावित होंगी सहारनपुर-अंबाला रूट की ट्रेनें

सहारनपुर-अंबाला सेक्शन पर पिलखनी-सरसावा और अंबाला-दुखेड़ी स्टेशन के बीच पुल की मरम्मत कार्य के मद्देनजर 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:00 AM (IST)
मरम्मत कार्य से प्रभावित होंगी सहारनपुर-अंबाला रूट की ट्रेनें
मरम्मत कार्य से प्रभावित होंगी सहारनपुर-अंबाला रूट की ट्रेनें

मेरठ । सहारनपुर-अंबाला सेक्शन पर पिलखनी-सरसावा और अंबाला-दुखेड़ी स्टेशन के बीच पुल की मरम्मत कार्य के मद्देनजर 18 नवंबर को साढ़े आठ घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में दिल्ली से वाया मेरठ होकर अंबाला जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ेगा। रेलवे ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। बहरहाल, मेगा ब्लाक ज्यादा असर पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ेगा।

18 नवंबर को सुबह 9.20 बजे से शाम 5.50 बजे तक लिए जाने वाले ट्रैफिक ब्लॉक से अंबाला-मेरठ पैंसेजर, मेरठ सिटी-अंबाला पैसेंजर, अंबाला-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर व कालका-दिल्ली पैसेंजर प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

ब्लॉक के कारण अंबाला-मेरठ पैसेंजर अंबाला से शाम 6.30 पर चलेगी। जबकि यह ट्रेन शाम 4.30 बजे मेरठ के लिए चलती है। मेरठ सिटी से अंबाला के बीच चलने वाली पैसेंजर सहारनपुर-अंबाला के बीच रद रहेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर इस दौरान दोनों तरफ अंबाला और सहारनपुर के बीच रद रहेगी। कालका से दिल्ली के बीच चलने वाली कालका पैसेंजर, अंबाला और दिल्ली के बीच रद रहेगी।

7.45 घंटे लेट हुई संगम

जासं, मेरठ : कोहरा अभी शुरू नहीं हुआ लेकिन संगम और नौचंदी की लेटलतीफी बढ़नी शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों में दोनों ट्रेनें पांच से सात घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। गुरुवार को संगम एक्सप्रेस ने यात्रियों को हलकान कर दिया। हर साल की तरह इस बार भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रयागराज से चलकर वाया कानपुर, मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस अपने तय समय से सात घंटे 45 मिनट की देरी से दोपहर 2.10 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। वहीं प्रयागराज से चलकर वाया लखनऊ, सिटी स्टेशन आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस भी अपने तय समय से तीन घंटे 20 मिनट की देरी से सुबह 10.30 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। इसके अलावा लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस रोजाना दो से तीन घंटे की देरी से पहुंच रही है।

chat bot
आपका साथी