ट्रैफिक थीम पार्क में बनेंगे जेब्रा क्रासिंग, सिग्नल, ब्रेकर ताकि आप समझ सकें नियम

गंगानगर में बनने जा रहे ट्रैफिक थीम पार्क का डिजाइन मैप अब यूएमटीसी तैयार करेगा। इसका निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण करेगा।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 01:44 PM (IST)
ट्रैफिक थीम पार्क में बनेंगे जेब्रा क्रासिंग, सिग्नल, ब्रेकर ताकि आप समझ सकें नियम
ट्रैफिक थीम पार्क में बनेंगे जेब्रा क्रासिंग, सिग्नल, ब्रेकर ताकि आप समझ सकें नियम
मेरठ, जेएनएन। परिवहन नियमों से संबंधित प्रतीक चिह्नों से रूबरू व जागरूक करने के लिए गंगानगर में ट्रैफिक थीम पार्क प्रस्तावित है। इसमें अब तय हुआ है कि पार्क का डिजाइन मैप यूएमटीसी तैयार करेगा और इसके आधार पर निर्माण कार्य खुद एमडीए करेगा। इसमें अब किसी प्राइवेट एजेंसी की मदद नहीं ली जाएगी।
ईओआइ आमंत्रित किया
ट्रैफिक थीम पार्क के लिए कुछ समय पहले प्राइवेट कंपनियों से एक्‍सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (अभिरुचि की अभिव्यक्ति) आमंत्रित किया गया था। कई कंपनियों ने अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया लेकिन उसकी लागत आसमान छूट रही थी। एमडीए एक करोड़ रुपये तक ही इसमें खर्च करना चाह रहा है। खर्च की सीमा देखते हुए एमडीए ने किसी प्राइवेट कंपनी से निर्माण या अन्य कार्य कराने के बजाय नए विकल्प की तलाश की है।
अार्किटेक्ट बनाएगा डिजाइन 
डिजाइन मैप भी किसी आर्किटेक्ट कंपनी से तैयार कराने के बजाय भारत सरकार की संस्था यूएमटीसी (अर्बन मॉस ट्रांजिट कारपोरेशन) से कराया जाएगा। अन्य कंपनियों की अपेक्षा यूएमटीसी को कम धनराशि देनी पड़ेगी। एमडीए अधिकारियों ने इस संबंध में यूएमटीसी से संपर्क किया था जिस पर उसकी सहमति मिल गई है। यूएमटीसी की सहमति के बाद एमडीए ने डिजाइन मैप तैयार करने का पत्र भी दे दिया है। अब जो मैप यूएमटीसी तैयार करेगा उसी आधार पर एमडीए अपने इंजीनियरों की मदद से ट्रैफिक थीम पार्क को विकसित करेगा।
जेब्रा से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक होगी
ट्रैफिक थीम पार्क में ट्रैफिक नियमों को समझाने वाले प्रतीक चिह्न, सड़कें, सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग मोड़, सर्विस लेन, ब्रेकर, ट्रैफिक मर्ज, रेलवे क्रासिंग आदि बनाए जाएंगे। इससे लोगों को वहां पर ट्रैफिक नियम आसानी से समझाए जा सकेंगे। इसी के साथ ही वहां पर ट्रेनिंग कक्ष भी होगा, जिसमें ट्रैफिक पुलिस या अन्य अधिकारी ट्रैफिक व सड़क के नियमों की जानकारी देते रहेंगे। इस तरह के पार्क दिल्ली व बड़े शहरों में हैं।
इन्होंने कहा...
ट्रैफिक थीम पार्क का डिजाइन यूएमटीसी से तैयार कराया जाएगा। जल्द ही डिजाइन प्राप्त करके कार्य शुरू कराया जाएगा।
-साहब सिंह, वीसी, एमडीए
chat bot
आपका साथी