मकान से दिनदहाड़े लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

परीक्षितगढ़ की ढाकपीर कालोनी में व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 07:09 PM (IST)
मकान से दिनदहाड़े लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
मकान से दिनदहाड़े लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

मेरठ, जेएनएन। परीक्षितगढ़ की ढाकपीर कालोनी में व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उधर, व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए राजफाश की मांग की।

नगर निवासी इनवर्टर-बैटरी व्यापारी पंकज वर्मा पुत्र रामशरण वर्मा ढाकपीर कालोनी में किराए पर रहते हैं। उन्होंने नगर की राधा गार्डन कालोनी में नया मकान बनवाया है। शुक्रवार सुबह दस बजे पंकज का पूरा परिवार ताला लगाकर नए मकान में हवन करने के लिए गया हुआ था। अपराह्न साढ़े तीन बजे जब वे वापस लौटे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने दो सेफ के लाकर तोड़ रखे थे और उसमें रखे ढाई लाख रुपये नकद व करीब ढाई लाख की कीमत की ज्वैलरी गायब थी। पंकज वर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सर्च की, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

उधर, व्यापारी के घर दिनदहाड़े चोरी की सूचना पर नगर के अनेक लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग, पोपट गर्ग, कपिल गर्ग, सचिन अग्रवाल आदि ने घटना पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही घटना के राजफाश की मांग की।

तमंचा बरामद, धरा गया आरोपित : मवाना : इंटरनेट मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने का आरोपित मवाना खुर्द निवासी निकला। गुरुवार रात पुलिस ने उससे 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद कर दबोच लिया।

दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर कई दिनों से एक युवक की तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रही थी। आरोप था मवाना खुर्द पुलिस ने कार्रवाई के बजाए मामला रफादफा कर दिया था, जबकि फोटो वायरल होती रही। आखिर मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने पर थाना पुलिस हरकत में आई और मवाना खुर्द नई बस्ती निवासी रवि पुत्र हरि को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व दो जिदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि आरोपित को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी