मेरठ में महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी से छेड़छाड़, स्‍टेडियम तक करता है पीछा, विरोध पर मारपीट Meerut News

छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस का अब अंकुश नहीं रहा। शास्त्रीनगर में रहने वाली महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ दूसरे संप्रदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर मारपीट की।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:30 AM (IST)
मेरठ में महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी से छेड़छाड़, स्‍टेडियम तक करता है पीछा, विरोध पर मारपीट Meerut News
मेरठ में महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी से छेड़छाड़, स्‍टेडियम तक करता है पीछा, विरोध पर मारपीट Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शोहदों पर लगाम कसने में पुलिस विफल ही साबित हो रही है। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रहने वाली महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ दूसरे संप्रदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपित कार से अगवा करने की धमकी दे रहा है। पीडि़त परिवार ने आरोपित पक्ष को समझाने की कोशिश की, जिस पर पीडि़त पक्ष के साथ सरियों से हमला कर घायल कर दिया। थाने में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से कालोनी के लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है। वहीं इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार का कहना है कि खिलाड़ी का परिवार हाल ही में शास्त्रीनगर में आकर रहने लगा है। दोनों पक्षों के विचार नहीं मिल रहे हैं। इसकी वजह से पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

स्‍टेडियम तक करता है पीछा

शास्त्रीनगर में रहने वाली बॉक्सिंग खिलाड़ी गोरखपुर और लखनऊ में मंडल स्तर पर खेल चुकी है। महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी हर रोज स्टेडियम में अभ्यास करने जाती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक छेड़छाड़ करता है। स्टेडियम तक पीछा करता है। उसे स्टेडिम तक कार में बैठाकर छोडऩे के कमेंट भी करता है। खिलाड़ी ने मामले की जानकारी अपने पिता को दी। उसके माता-पिता आरोपित पक्ष को समझाने के लिए उनके घर पहुंच गए। आरोप है कि उल्टे खिलाड़ी के पिता को ही बुरी तरह पीट दिया गया। पीडि़त परिवार ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद थाने में तहरीर दी। चौबीस घंटे बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। दोनों पक्ष अलग अलग संप्रदाय से जुड़े होने की वजह से दोनों समुदाय के प्रति गुस्सा पनप रहा है।

एसपी सिटी बोले होगी कार्रवाई

इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया कि आपसी मनमुटाव का मामला है। पीडि़त पक्ष की तरफ से आयी शिकायत पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पीडि़त महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी