वीर अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : सूर्य प्रकाश

अखिल भारतीय कौमी एकता एवं सद्भावना समिति के तत्वावधान में शनिवार को परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की 53वीं शहादत दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 03:00 AM (IST)
वीर अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : सूर्य प्रकाश
वीर अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : सूर्य प्रकाश

मेरठ : अखिल भारतीय कौमी एकता एवं सद्भावना समिति के तत्वावधान में शनिवार को परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की 53वीं शहादत दिवस पर सेमिनार एवं अवार्ड समारोह का आयोजन दिल्ली रोड स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित समारोह में शहर की 14 विभूतियों को वीर अब्दुल हमीद अवार्ड शान-ए-मेरठ से नवाजा गया।

मेरा देश-मेरा कर्तव्य रखा गया विषयक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उप्र राज्य निर्माण सहकारी निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि युवाओं को अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लें। विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने देश के लिए जो कुर्बानी दी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह में विशिष्ट अतिथि व मो. रईस इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष इदरीसिया नेशनल फाउंडेशन, उर्दू अकादमी के सदस्य बासित अली ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता काजी जैनुर्राशिदीन व संचालन संयोजक मो. साबिर खान ने किया। सह संयोजक काजी शादाब ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई दी।

इन्हें प्रदान दिया अवार्ड

डा. राजीव अग्रवाल, फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित, प्रधानाचार्य डा. कर्मेन्द्र सिंह, कवि डा. ईश्वर चंद गंभीर, शायर असरार-उल-हक असरार, चिकित्सक डा. विश्वजीत बैम्बी, समाज सेवी दीपक शर्मा, कृष्णा ढाका, धार्मिक गुरु कारी मो. सलमान, जल संरक्षक रमनकांत त्यागी, अधिवक्ता राजीव कांत गर्ग, व्यापारी नेता कमल ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता अमित नागर व शिक्षक अब्दुल वकार शामिल है। डा. एसके पुंडीर को एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड

अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था सीइसी की ओर से मेरठ कॉलेज के चीफ वार्डन डा. एसके पुंडीर को नई दिल्ली में एजुकेशन अवार्ड फार एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। संस्था शिक्षा के साथ सामाजिक, नैतिक और मानव विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करती है। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्यामजी जाजू ने सम्मानित किया। शशि अस्थाना, श्रुति अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी