होमवर्क नहीं करने पर छात्र को डंडे से पीटा, कक्षा में ही बेहोश

होमवर्क पूरा नहीं करने से नाराज शिक्षक ने छात्र को डंडे से इतना पीटा कि वह कक्षा में बेहोश हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:45 PM (IST)
होमवर्क नहीं करने पर छात्र को डंडे से पीटा, कक्षा में ही बेहोश
होमवर्क नहीं करने पर छात्र को डंडे से पीटा, कक्षा में ही बेहोश

मेरठ, जेएनएन। होमवर्क पूरा नहीं करने से नाराज शिक्षक ने छात्र को डंडे से इतना पीटा कि वह कक्षा में बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने स्कूल में जमकर हंगामा करते हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, स्वजन की तहरीर के बाद शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर पांच निवासी बाबूराम का बेटा रितिक डा. आंबेडकर कालेज में 10वीं का छात्र है। शुक्रवार को वह स्कूल गया। उसका अंग्रेजी का होमवर्क पूरा नहीं था। शिक्षक आमेंद्र ने जब होमवर्क के बारे में पूछा तो उसने नहीं करने की बात कही। आरोप है कि इस पर शिक्षक ने उसकी डंडे से बेरहमी से पिटाई की। जानकारी पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने स्कूल में हंगामा करते हुए आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद छात्र को आटो से लेकर गए और अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन ने बताया कि उक्त शिक्षक पहले भी छात्र की कई बार पिटाई कर चुका है। साथ ही वह अन्य छात्रों की भी पिटाई करता है। स्वजन ने थाने में तहरीर दी। एएसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस को स्कूल में भेजा गया था। शिक्षक को भी हिरासत में ले लिया। करीब एक घंटे बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके बाद शिक्षक को छोड़ दिया गया था। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि अभी अभिभावक की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। फिर भी इस मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी