सेंट मेरीज के छात्र और सेंट थॉमस की छात्राएं चमकीं

सेंट मेरीज एकेडमी में शनिवार को सातवें रेवरन ब्रदर एलॉशियस मेमोरियल इंटर स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 11 स्कूलों के छह वर्ष से कम आयु वर्ग से लेकर 14 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ियों ने एडजस्टिबल क्वा‌र्ड्स इन-लाइन और हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 12:00 PM (IST)
सेंट मेरीज के छात्र और सेंट थॉमस की छात्राएं चमकीं
सेंट मेरीज के छात्र और सेंट थॉमस की छात्राएं चमकीं

मेरठ, जेएनएन। सेंट मेरीज एकेडमी में शनिवार को सातवें रेवरन ब्रदर एलॉशियस मेमोरियल इंटर स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 11 स्कूलों के छह वर्ष से कम आयु वर्ग से लेकर 14 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ियों ने एडजस्टिबल, क्वा‌र्ड्स, इन-लाइन और हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट मेरीज एकेडमी और दूसरे स्थान पर ब्रेंज एडु व‌र्ल्ड और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट थॉमस ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज और दूसरे स्थान पर सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की टीम रही। स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर डेनिस जोजफ और जूनियर कोआर्डिनेटर विनी जोजफ ने विजेता बच्चों को पदक व ट्रॉफी प्रदान किया।

क्वाड्स स्केटिंग में ये रहे विजेता

स्केटिंग के क्वाड्स इवेंट में छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों में वेदांत शर्मा प्रथम, हर्षक जैन द्वितीय व ओजस अग्रवाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अन्वी श्रीवास्तव, ऐशिनी जैन व काव्या शर्मा विजेता रहीं। अंडर-8 बालक वर्ग में कृष राजसिंह सेठी, ध्रुव अग्रवाल व जी. जैन प्रथम तीन विजेता रहे। बालिका वर्ग में दृष्टि बंसल, गिरशा शर्मा व वर्णिका विजेता रहीं। अंडर-10 आयु के बालक वर्ग में अदम्य, हिमांग व उदित और बालिका वर्ग में अदिशा राजपूत, गौरी त्यागी व वामिया जैदी विजेता रहीं। अंडर-14 बालक में आलोक, शौर्य व तुहिन व बालिका वर्ग में काव्या गुप्ता और एबव-14 बालक में एम. कुमार व नमन मणि व बालिका वर्ग में यशिका तोमर व यशस्वी गुप्ता विजेता रहीं।

एडजस्टिबल में यह रहे विजेता

स्केटिंग के एडजस्टिबल इवेंट में अंडर-6 बालक में आयांश पटेल, अंडर-8 बालक वर्ग में के. गुप्ता, निकुंज सोधी व आदित्य अत्री, अंडर-8 बालक वर्ग में आर्यन बंसल, देविक बुद्ध व उजाइम अकील और बालिका वर्ग में अमाया यादव, मानवी मित्तल व अनन्या अग्रवाल विजेता हैं। अंडर-12 बालक वर्ग में आर्यन रस्तोगी व कृष्णा रस्तोगी और सक्षम विजेता रहे।

इनलाइन में यह रहे विजेता

स्केटिंग के इनलाइन इवेंट में अंडर-6 बालकों में मिल्खा सिंह व रियांश अरोरा और बालिका वर्ग में अश्मिता विजेता हैं। अंडर-8 बालक वर्ग में राशिद व ध्रुव और बिशन सिंह, अंडर-10 बालक वर्ग में आरव सिंह प्रथम व कृष्णा छाबड़ा व विजय सिंह विजेता रहे। अंडर-12 बालक में मनु मलिक, आकर्ष गोयल व अब्दुल विजेता रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में शुभांकर त्यागी व देवराज ठाकुर व देवक विजेता रहे। एबव-14 बालक में आयुष सिरोही व बालिका में विधि जोशी विजेता रहीं।

chat bot
आपका साथी