Murder in Baghpat: बागपत में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या

Murder in Baghpat बागपत में दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्‍या। विवाहिता की मां ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 06:33 PM (IST)
Murder in Baghpat: बागपत में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या
Murder in Baghpat: बागपत में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या

बागपत, जेएनएन। बड़ागांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने जहर देकर विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मां ने चार आरोपितों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है मामला

शामली जिले के कस्बा एलम निवासी खेरून निशां पत्नी यामीन ने बताया कि चार साल पूर्व बेटी रेशमा का निकाह बड़ागांव निवासी दानिश पुत्र याकूब से किया था। कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में रुपयों की मांग करने लगे थे। मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन उनकी बेटी को परेशान किया जाता था। आरोप है कि गुरुवार को ससुराल वालों ने जहर देकर बेटी की हत्या कर दी। महिला ने आरोपित दानिश, देवर नदीम पुत्र याकूब, ससुर याकूब पुत्र शरीफ व सास समीना पत्नी याकूब पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रात में विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी