Fight In Shamli: शामली में बाइक खड़ी करने पर विवाद में छह घायल, चार के खिलाफ मुकदमा

Fight In Shamli शामली में मकान के सामने रास्ते में बाइक खड़ी करने के विवाद में एक पक्ष ने दूसर पक्ष पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से किया हमला। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई शुरू।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:03 PM (IST)
Fight In Shamli: शामली में बाइक खड़ी करने पर विवाद में छह घायल, चार के खिलाफ मुकदमा
शामली में बाइक खड़ी करने पर विवाद में छह घायल।

शामली, जेएनएन। मकान के सामने रास्ते में बाइक खड़ी करने के विवाद में एक पक्ष ने दूसर पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में छह लोग घायल हो गए । दो घायलों को जनपद चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है मामला

कस्बे के मोहल्ला रामरतन मंडी में महताब सैफी व यामीन खान पड़ोसी हैं। दोनों के मकानों के सामने संयुक्त रास्ता है। यामीन खान पक्ष वहीं पर बेकरी संचालित करता है। महताब पक्ष का आरोप है कि संयुक्त मार्ग में यामीन खान के पुत्र व भतीजे कुछ अन्य लोगों के साथ बाइक खड़ी कर रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं। बृहस्पतिवार रात्रि में महताब ने अवरुद्ध रास्ते की वीडियो बनाकर कार्यवाहक पुलिस चौकी प्रभारी जीत पाल सिंह को भेज दी। इससे नाराज होकर यामीन खान पक्ष ने महताब पक्ष पर लाठी-डंडों धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भी यामीन खान पक्ष हमला करता रहा। बाद में चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। हमले में मोहम्मद आरिफ सैफी पुत्र शरीफ, मोहम्मद सलमान पुत्र इरफान सैफी ,अनवर अहमद पुत्र शरीफ, महताब सैफी पुत्र इनाम ,बिलाल सैफी पुत्र इरफान, अल्ताफ पुत्र अनवर हमले में घायल हो गए। हमले में घायलों का पुलिस ने सीएचसी थाना भवन में उपचार कराया। गंभीर हालत में मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद सलमान को जनपद चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। महताब ने मोहम्मद कैफ खान पुत्र यासीन खान ,यासीन खान पुत्र यामीन खान ,फिरदोस पुत्र यामीन खान, शोएब खान पुत्री यामीन खान के खिलाफ थाना थाना भवन पर हमला करने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

chat bot
आपका साथी