नाबालिग बहन की शादी रुकवाने एसएसपी आफिस पहुंची सिपाही की बेटी

सिपाही पिता कर रहा 14 साल की नाबालिग बेटी का ब्याह, बहनें पहुंची एसएसपी ऑफिस में गुहार लगाने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 02:30 PM (IST)
नाबालिग बहन की शादी रुकवाने एसएसपी आफिस पहुंची सिपाही की बेटी
नाबालिग बहन की शादी रुकवाने एसएसपी आफिस पहुंची सिपाही की बेटी

मेरठ। पुलिस लाइन में रहने वाले फायर ब्रिगेड के एक सिपाही की दो बेटी शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची और उन्होंने अपने पिता पर आरोप लगाया कि वह उनकी नाबालिक बहन की जबरन शादी कर रहे हैं। दोनों बहनों ने इस शादी को रुकवाने की अपील की है। कार्यवाहक एसएसपी राजेश कुमार ने फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी को बुलाकर मामले को घर में ही निपटाने के आदेश दिए। पुलिस लाइन निवासी एक सिपाही दमकल विभाग के ऑफिस में काम करता है। कार्यवाहक एसएसपी राजेश कुमार से मिली सिपाही की दो बेटियों ने बताया कि उनकी तीसरी बहन अभी मात्र 14 साल की है और उनका पिता उसकी सहारनपुर में शादी कर रहे हैं। जबकि उनकी बहन अभी पढ़ना चाहती है और कुछ बनना चाहते हैं। यही नहीं आरोप यह भी है कि पिता का जब विरोध किया तो उन्होंने पूरे परिवार को धमकी दी है कि वह चुप रहे वरना वह बड़ी अनहोनी कर देंगे। पिता ही इस धमकी से दोनों बहनें सहमी हुई दिखी। उनका कहना है कि उनकी बहन अभी पढ़ना चाहती है, लेकिन पिता नहीं मान रहे। कार्यवाहक एसएसपी राजेश कुमार ने तुरंत फायर ब्रिगेड के एफएसओ को बुलाया और दोनों बहनों को उनके साथ सिपाही के घर भेजा। कार्यवाहक एसएसपी ने आदेश दिए हैं कि इस मामले को घर में ही बैठकर सुलझाओ। साथ ही दोनों बहनों को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ हैं। वहीं दोनों बहनों ने चेतावनी दी है कि यदि शादी नहीं रुकी तो वह पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।

chat bot
आपका साथी