वह पढ़ना चाहती है, घर वाले शादी करना

बेटियां बेशक हर क्षेत्र में कामयाबी के फलक पर हों लेकिन कुछ लोगों को शायद उनका आगे बढना पसंद नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:10 PM (IST)
वह पढ़ना चाहती है, घर वाले शादी करना
वह पढ़ना चाहती है, घर वाले शादी करना

मेरठ, जेएनएन। बेटियां बेशक हर क्षेत्र में कामयाबी के फलक पर हों लेकिन कुछ लोगों को शायद उनका आगे बढ़ना कतई नापसंद है। एक किशोरी पढ़-लिखकर काबिल बनने की ख्वाहिशमंद है लेकिन स्वजन इस नाबालिग को शादी की बेड़ियों में बांधने पर आमादा हैं। उत्पीड़न हुआ तो वह घर छोड़कर चली गई। किशोरी ने एसपी क्राइम को अपनी व्यथा सुनाई है।

मवाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी की इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा है। आरोप है कि माता-पिता उसे पढ़ाई नहीं करने दे रहे। इसे लेकर क्लेश भी रहता है। बकौल किशोरी, रुपयों के लालच में पिता उसका विवाह उससे दोगुनी उम्र के व्यक्ति के साथ करना चाहते हैं लेकिन वह अभी पढ़ना चाहती है। घर में उत्पीड़न हुआ तो वह चार अप्रैल को घर छोड़कर चली गई और आगरा स्थित एक सराय में रहकर पढ़ाई करने लगी। घर से नकदी व ज्वेलरी के साथ अपनी कापी-किताब भी साथ लेकर गई थी। इसी बीच स्वजन ने उसकी गुमशुदगी मवाना थाने में दर्ज करा दी। फोटो और मैसेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए तो वह घबरा गई। सोमवार को किशोरी ने एसपी क्राइम से मिलकर पढ़ाई पूरी कराने की गुहार लगाई। कहा कि वह अभी शादी की इच्छुक नहीं लेकिन माता-पिता जबरन शादी करना चाहते हैं।

किशोरी ने माता-पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है। उसकी गुमशुदगी मवाना थाने में दर्ज है। किशोरी को मवाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उसके स्वजन से भी बात की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-राम अर्ज, एसपी क्राइम

chat bot
आपका साथी