सामूहिक विवाह समारोह में सात युगल एक-दूजे के हुए

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत परीक्षितगढ़ में गुरुवार रजवाड़ा फार्म हाउ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:30 PM (IST)
सामूहिक विवाह समारोह में सात युगल एक-दूजे के हुए
सामूहिक विवाह समारोह में सात युगल एक-दूजे के हुए

मेरठ,जेएनएन। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत परीक्षितगढ़ में गुरुवार रजवाड़ा फार्म हाउस में सात कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।

रजवाड़ा फार्म हाउस में गुरुवार को उक्त योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें किला परीक्षितगढ़ के पांच व फलावदा व किठौर से एक-एक युगल जोड़े का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ। सात युगल जोड़े एक-दूसरे को वर माला पहनायी और दांपत्य जीवन में बंध गये। मुख्य अतिथि एसडीएम कमलेश गोयल, विशिष्ट अतिथि गन्ना समिति मवाना के चेयरमैन विनोद भाटी व कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन ने नव दंपती को सफल दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। चेयरमैन अमित मोहन ने बताया कि विवाह में सरकार की ओर से सभी जोड़ों को जरूरत का घरेलू सामान, कपड़े, मोबाइल व चांदी के आभूषण दिये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कालूराम त्यागी व संचालन राजेंद्र गर्ग ने किया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद, ब्लाक प्रमुख ब्रहमपाल, प्रधान कालू बली, मनोज फौजी प्रधान अतलपुर, पपीत चौधरी बढ़ला, भूपेंद्र शर्मा अहमदनगर बढ़ला, ईओ रोहित यादव, संदीप गौतम राजीव इंद्रराज आदि मौजूद रहे। विवाह समारोह में कन्या व दूल्हा पक्ष दोनों ओर से लोग शामिल हुए।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रिस ठाकुर ने बाजी मारी: मवाना ब्लाक के गांव पहाड़पुर में गुरुवार को स्व. चौ.अजित सिंह की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिस ठा. शाहपुर बटावली ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रालोद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी ने फीता काटकर किया।

500 मीटर की प्रतियोगिता में शाहपुर बटावली निवासी प्रिस ठाकुर ने प्रथम, भगत सिंह बुलंदशहर ने द्वितीय व चरला गांव निवासी नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को क्रमश: 5100 रुपये, 2100 रुपये, 1100 रुपये व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रताप, जिला पंचायत सदस्य सोनू जाटव, सतीश चौधरी, रतन एडवोकेट, मेहरपाल, इंद्रपाल सिंह, रजत चौधरी एडवोकेट, अंकुर, प्रशांत, सलमान, सावन, शिवम, अंकित, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी