लिसाड़ीगेट बिजलीघर पर उपभोक्ता व कर्मचारी में मारपीट

आरोपित के परिचित ने थाने में किया हंगामा मुकदमा दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:15 PM (IST)
लिसाड़ीगेट बिजलीघर पर उपभोक्ता व कर्मचारी में मारपीट
लिसाड़ीगेट बिजलीघर पर उपभोक्ता व कर्मचारी में मारपीट

जेएनएन, मेरठ। बिजली कर्मचारियों पर लगातार दूसरे दिन हमला किया गया। लिसाड़ी गेट बिजलीघर पर बिल जमा करने गए उपभोक्ता और एसडीओ के बीच कहासुनी हो गई। बीच-बचाव कराने आए गार्ड व कर्मचारी से उपभोक्ता ने मारपीट की।

एसडीओ लिसाड़ी गेट एके सिघल ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने कक्ष में बैठकर लोगों की समस्या सुन रहे थे। उसी दौरान श्यामनगर निवासी शमशाद आया। और कहा कि छह माह से उनका बिल जमा नहीं किया जा रहा है। जब उन्होंने उपभोक्ता से कहा कि पीछे काउंटर पर बिल जमा करा दो तो उपभोक्ता ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कैश रूम में घुसकर कंप्यूटर में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी कागजों को फाड़ दिया। आवाज सुनकर गार्ड उधम सिंह व आपरेटर सचिन आए तो दोनों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों घायल हो गए।

उधर, इसी बीच पुलिस पहुंची और दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पीछे से उपभोक्ता का परिचित भी थाने पहुंच गया। थाने में जाकर हंगामा करने लगा। जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस को गाली देकर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाने पर हंगामा करने वाले का पता लगाने में जुटी है। वहीं उपभोक्ता का आरोप है कि छह माह से वह बिल जमा करने के लिए बिजली घर के चक्कर काट रहा है। सोमवार को बिल जमा करने पहुंचा तो उसके साथ बिजली घर के कर्मचारियों ने मारपीट की है। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने कहा कि एसडीओ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी