15 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षा का सुझाव

कोविड-19 के दौरान चल रही आनलाइन पढ़ाई में छात्रों की लर्निंग कैसी रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 07:20 AM (IST)
15 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षा का सुझाव
15 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षा का सुझाव

मेरठ, जेएनएन : कोविड-19 के दौरान चल रही आनलाइन पढ़ाई में छात्रों की लर्निंग कैसी रही है, सिलेबस में क्या और क्यों कम किया जा सकता है, बोर्ड परीक्षा कब से कराई जानी चाहिए, प्रैक्टिकल की तैयारी कैसी है, उसका प्रारूप क्या हो और कब कराया जाए, आनलाइन पढ़ाई का आउटकम क्या है आदि तरह के बिदुओं पर सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों से सुझाव ले रही है। इस कड़ी में सीबीएसई के सिटी कोआíडनेटर ने पहले शहर के स्कूलों और उसके बाद अन्य जिलों के कोआíडनेटर्स से सुझाव लेकर सीबीएसई के समक्ष प्रजेंटेशन रखा। मंगलवार को मेरठ के सिटी कोआíडनेटर सुधांशु शेखर ने मेरठ, बागपत, शामली और हापुड़ के लीड कोआíडनेटर के तौर पर सीबीएसई को दिए प्रजेंटेशन में बोर्ड परीक्षा 15 मार्च के बाद कराने का सुझाव दिया है।

बोर्ड परीक्षा को पीछे करने के साथ ही स्कूलों ने प्रैक्टिकल एग्जाम को भी जनवरी की जगह फरवरी में कराने का सुझाव दिया है। सिलेबस को पांच से 10 फीसद और कम किए जाने का सुझाव मिल रहा है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के पेपर में एक अंक की बजाय दो अंकों के प्रश्न अधिक पूछे जाने का सुझाव दिया गया है जिससे छात्रों को स्टेप माíकंग का लाभ मिल सके। सीबीएसई की ओर से चलाए जा रहे पांच दिवसीय वेबिनार सिरीज में दो-तीन रीजन के प्रमुख शहरों के कोआíडनेटर्स के साथ मीटिग कर सुझाव लिए जा रहे हैं। सभी के सुझाव मिलने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक-अभिभावक सभा का हुआ आयोजन

बहसूमा : डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बुधवार शिक्षक-अभिभावक सभा का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास तथा अर्ध-वाíषक परीक्षा में प्राप्त अंकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चलाई जाएंगी। कोऑíडनेटर अनुज त्यागी जसप्रीत कौर, मुकुल त्यागी, शिल्पा त्यागी, अमित गुप्ता, अलका गुप्ता, रीता यादव, तनवीर, विनीता, रूपल, निशा, रूपा आदि का सहयोग रहा।

विश्व हैंड वाश-डे पर मास्क वितरण का लिया निर्णय

मवाना : नगर पालिका के वार्ड 22 स्वच्छता समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बुधवार को बताया कि 15 अक्टूबर को विश्व हैंड वाश-डे पर स्वच्छता समिति एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता परिषद कार्यकर्ता नगर में मेरठ रोड स्थित फव्वारा चौक पर कैंप लगाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हाथ सैनिटाइज कराकर मास्क वितरित करेंगे। जासं

------------------------------- महापंचायत की सफलता को जनसंपर्क

बहसूमा : भाकियू युवा जिलाध्यक्ष चौ. उदयवीर सिंह ने बुधवार को गांव सदरपुर, मौड़कला, मोड़खुर्द, फिरोजपुर, रामराज आदि गांव में जनसंपर्क कर गुरूवार को हस्तिनापुर में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। बताया कि महापंचायत को राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। जनसंपर्क में शम्मी सैफी, प्रधान राजपाल चौहान, प्रहलाद सिंह, नवीन कुमार, श्यामवीर सिंह, सुदेशपाल, विजय ढाका, अनुज चौधरी आदि रहे। जासं

युवक पकड़ा, तमंचा बरामद

परीक्षितगढ़ : थाना पुलिस ने अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव में बुधवार सुबह नौ बजे गश्त दौरान गांव के राहुल उर्फ भूरा पुत्र सुभाष तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संसू ।

chat bot
आपका साथी