लाइन को कहिए गुडबॉय, एप से बुक करें अनारक्षित टिकट

मेरठ में शुरू हुआ रेलवे की अनारक्षित टिकट एप, स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर कार्य करेगा। आसान होगा टिकट बुक करना।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 11:51 AM (IST)
लाइन को कहिए गुडबॉय, एप से बुक करें अनारक्षित टिकट
लाइन को कहिए गुडबॉय, एप से बुक करें अनारक्षित टिकट

मेरठ। अब आपको अनारक्षित टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। पिछले दिनों दिल्ली डिवीजन की ओर से अनारक्षित टिकट एप (यूटीएस) की शुरुआत की गई थी। इसके बाद इसे सभी स्टेशनों पर लागू कराने के लिए कहा गया था। अब इसे मेरठ में भी शुरू कर दिया गया है। इस एप की मदद से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। बस आपको स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर रहना होगा। तभी यह एप कार्य कर सकेगा। इससे प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकेंगे।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार रेलवे की टिकट प्रणाली को ऑनलाइन करने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। आरक्षित टिकट के बाद अब बारी अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक कराने की है, जिसे पूरे भारत में लागू किया जाना है। हालांकि रेलवे की कई डिवीजन में यह काफी पहले लागू किया जा चुका है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

डाउनलोड करें और वॉलेट से करें पेमेंट

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'यूटीएस' एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं। पेमेंट के लिए 'आर-वॉलेट' की सुविधा दी गई है। इस वॉलेट में रुपये जमा कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट बुक करने का विकल्प मौजूद है। इस टिकट का प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल में आप इसे सेव रख सकते हैं। आर-वॉलेट से टिकट बुक करने पर प्रत्येक रिचार्ज पर पांच प्रतिशत का बोनस मिलेगा।

जीपीएस खुद पकड़ लेगा स्टेशन

इस एप के उपयोग के लिए जीपीएस का होना भी जरूरी है। एप का उपयोग करते ही आपको 250 मीटर से पांच किलोमीटर के दूरी के अंदर की स्टेशनों की सूची यात्रा आरंभ करने वाले कॉलम में दिखने लगेगी। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार चयन करके वहां से यात्रा पर जाने वाले स्टेशन का टिकट ले सकते हैं।

सिटी स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक गुरजीत सिंह का कहना है कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए दिल्ली डिवीजन की तरफ से पंफलेट भी तैयार किए गए हैं, जिससे एप का उपयोग यात्री कर सकें और उनको लाइन में लगने से छुटकारा मिल सके।

chat bot
आपका साथी